विज्ञापन

नक्सलियों ने सरेंडर के लिए मांगा फरवरी तक का वक्त, 'लेडी सिंघम' बोलीं,- 'इतने दिन नहीं रुकेंगे हम'

Anti Naxal Operations: एमएमसी जोन की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए राजनांदगांव एसपी ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान फरवरी तक नहीं रोक सकते हैं. एसपी ने आगे कहा, अभियान और तेज किया जा रहा है, हम नक्सलियों से अपील करते हैं कि वह सरेंडर करें और सरकार के पुनर्वास नीति का लाभ लें.

नक्सलियों ने सरेंडर के लिए मांगा फरवरी तक का वक्त, 'लेडी सिंघम' बोलीं,- 'इतने दिन नहीं रुकेंगे हम'
MMC ZONE SPOKESPERSON ANANT ASKED TIME FORCES UNTIL FEBRUARY TO SURRENDER

MMC Zone Appeal: नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के बीच माओवादी संगठन के महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ जोन (MMC Zone) ने एक पत्र में सरकार से अपील करके सरेंडर करने के लिए फरवरी तक का वक्त मांगा है. एमएमसी जोन के प्रवक्ता अनंत की अपील पर राजनांदगांव एसपी ने टका सा जवाब देते हुए कहा कि फोर्स फरवरी तक नहीं रूकेगी.

एमएमसी जोन की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए राजनांदगांव एसपी ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान फरवरी तक नहीं रोक सकते हैं. एसपी ने आगे कहा, अभियान और तेज किया जा रहा है, हम नक्सलियों से अपील करते हैं कि वह सरेंडर करें और सरकार के पुनर्वास नीति का लाभ लें.

ये भी पढ़ें-Love Jihad Case: मुस्लिम युवक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने जहर खाकर दी थी जान, अब आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

हिड़मा के एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान को और तेज किया है

गौरतलब है माओवादी संगठन के एमएमसी जोन प्रवक्ता द्वारा जारी किया गया पत्र ऐसे समय आया है जब सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से सबसे खूंखार नक्सल कमांडर माड़वी हिड़मा को मार गिराया है. नक्सली कमांडर हिड़मा के एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान को और तेज किया है, जिससे लगातार नक्सलियों के सरेंडर की गति तेज हुई है. 

एसपी ने कहा कि फरवरी तक का टाइम ज्यादा लंबा समय हो जाएगा

एमएमसी जोन प्रवक्ता के पत्र का जवाब देते हुए राजनांदगांव एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि फरवरी तक का टाइम ज्यादा लंबा समय हो जाएगा और हम तब तक नहीं रुक सकते है, इसलिए हम नक्सलियों से अपील करते हैं कि वो आगे आएं और सरेंडर कर सरकार के पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं.

ये भी पढ़ें-अफेयर के तानों से परेशान महिला ने साथी सरकारी कर्मचारी संग किया सुसाइड, कुएं में मिली दोनों कर्मचारियों की लाश!

एमएमसी जोन के प्रवक्ता ने पत्र के जरिए फरवरी तक का समय मांगा, तो राजनंदगांव एसपी ने स्पष्ट किया कि फोर्स फरवरी तक इंतजार नहीं कर सकती है. नक्सली सरेंडर करके सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ लें, क्योंकि अभियान जारी रहेगा और फोर्स जंगलों में सर्चिंग करेगी. 

बस्तर में लगातार सरेंडर जारी है, फोर्स लगातार क्षेत्र में सर्चिंग कर रही हैं

उल्लेखनीय है बस्तर में लगातार नक्सलियों का सरेंडर जारी है और फोर्स लगातार इन क्षेत्रों में सर्चिंग कर रही हैं और फोर्स को नक्सलियों को मारने में भी फोर्स को कामयाबी मिल रही है, जिससे नक्सली संगठन बैक फुट में आ गए हैं, जिसको देखते हुए एमएमसी जोन के प्रवक्ता द्वारा लेटर जारी किया गया हैँ.

ये भी पढ़ें-Ajab-Gajab MP: ना तार लगा और ना खंभा, बिजली कंपनी ने थमा दिया बिल लंबा, सदमें में गांव वाले!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close