Digital Arrest Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर के रहने वाली बुजुर्ग महिला को ठगों ने बड़ी ही चालाकी से डिजिटल अरेस्ट के जरिए एक करोड़ साठ लाख रुपये की ठगी कर ली थी. लेकिन इन ठगों की चालाकी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. दरअसल, ठगी करने वाले दो आरोपियों को गुजरात और पंजाब से क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़े गए आरोपी सोशल मीडिया और डेटिंग एप्स के माध्यम से प्रोफाइल चेक कर 40 से 70 वर्ष की सिंगल महिलाओं और पुरुषों को टारगेट कर ठगी का शिकार बनाया करते थे. लिहाजा, इंदौर में बुजुर्ग महिला से ठगी का खुलासा होते ही क्राइम ब्रांच ने इस ऑनलाइन ठग गैंग के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया. इसके बाद लगातार कार्रवाई की जाती रही. इसी दौरान बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ साठ लाख रुपये की ठगी मामले में गुजरात और पंजाब से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
विदेशों तक फैले हैं ठगों के तार
डीसीपी क्राइम राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के नाम से सिम कार्ड प्राप्त कर उन्होंने 350 से अधिक सिमकार्ड ठग गैंग को उपलब्ध करवाई गई थी. इन लोगों ने बताया कि इसके अलावा, दूसरे देशों में भी कई सिम कार्ड भेजी थी. इन लोगों ने बताया कि सोशल मीडिया और डेटिंग एप्स के माध्यम से प्रोफाइल चेक कर 40 से 70 वर्ष की सिंगल महिलाओं और पुरुषों को टारगेट कर ठगी का शिकार बनाया करते थे. इंदौर में बुजुर्ग महिला की डिजिटल अरेस्ट के बाद इस प्रकरण में देश– विदेश के कई कनेक्शन निकल कर सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- MP SIR News: यहां काजू, पिस्ता और बादाम भी डालते हैं वोट, SIR में सामने आए चौंकाने वाले नाम
बहरहाल, बुजुर्ग महिला के साथ हुई ठगी में अब तक पुलिस 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और आने वाले दिनों में एक बड़ी ठग गैंग का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है .
यह भी पढ़ें- Fertilizer Crisis: खाद की समस्या हुई विकराल, लाइन में लगी आदिवासी महिला की मौत ने खोली व्यवस्था की पोल