विज्ञापन

Ajab-Gajab MP: ना तार लगा और ना खंभा, बिजली कंपनी ने थमा दिया बिल लंबा, सदमें में गांव वाले!

Shocking Power Bill: बिना तार, बिना खंभा और बिना सप्लाई के आए भारी-भरकम बिजली बिल देख गांववाले चकरा गए और लंबा-चौड़ा बिल लेकर दफ्तर पहुंच गए. मजे की बात यह है कि गांववाले सालों से गांव में बिजली आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बिजली से पहले आए बिल ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया है.

Ajab-Gajab MP: ना तार लगा और ना खंभा, बिजली कंपनी ने थमा दिया बिल लंबा, सदमें में गांव वाले!
WITHOUT WIRES AND POLES POWER COMPANY SENT VILLAGERS BIG AMOUNT POWER BILL IN BETUL, MP

Power Company Shocking Bill: एमपी अजब है और यहां के कारनामे तो अक्सर गजब ही निकलकर सामने आते हैं. एक ऐसा ही कारनामा बैतूल जिले में सामने आया है, जहां बिना तार और खंभे के बिजली कंपनी ने गांववालों को लंबा-चौड़ा बिजली का बिल थमा दिया. लंबा-चौड़ा बिल देखकर गांववाले दहशत में आ गए हैं. 

बिना तार, बिना खंभा और बिना सप्लाई के आए भारी-भरकम बिजली बिल देख गांववाले चकरा गए और लंबा-चौड़ा बिल लेकर दफ्तर पहुंच गए. मजे की बात यह है कि गांववाले सालों से गांव में बिजली आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बिजली से पहले आए बिल ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया है.

ये भी पढ़ें-Government Relief: सीएम आज जारी करेंगे फसल नुकसान का मुआवजा, सिंगल क्लिक में किसानों के खातों में भेजेंगे राहत!

बिजली से पहले बिल ने गांववालों को दिया झटका

मामला जिले के मोवाड़ ग्राम पंचायत के दामजीपुरा गांव का है, जहां बिजली विभाग ने ग्रामीणों को भारी-भरकम बिल भेजा है. हैरानी की बात ये है कि गांव में अब तक न बिजली के पोल गड़े हैं, न बिजली की सप्लाई दी गई है और तो और किसी भी ग्रामीण के घर में बिजली का मीटर तक नहीं लगा है. ग्रामीण पिछले कई सालों से बिजली का इंतजार कर रहे हैं.

 दो साल पहले बिजली विभाग ने लिए थे दस्तावेज

रिपोर्ट के मुताबिक भारी-भरकम आए बिजली के बिल से हैरान गांववाले बिजली दफ्तर पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. गांववालों के मुताबिक दो साल पहले बिजली विभाग ने उनके दस्तावेज जरूर ले लिए थे, उम्मीदें जगा दी थीं, लेकिन गांव में बिजली सप्लाई कभी शुरू नहीं हुई.

ये भी पढ़ें-NMDC Plant Accident: ड्यूटी के बाद घर नहीं लौटा, तो खोजबीन शुरू हुई, NMDC प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में फंसकर मरा पड़ा था कर्मचारी

 बिना बिजली सप्लाई के आए हजारों रुपएके बिल देखकर गांववाले सदमे में हैं. गांव के लोगों का कहना है कि जब बिजली ही नहीं आई, तो बिजली के भारी भरकम बिल कैसे आ गया? उनका कहना है कि बिना बिजली के आए बिल ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है.

कलेक्टर ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया

ग्रामीणों ने बिना बिजली के बिल जारी करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की मांग रखी है. इस पूरे मामले को लेकर गांव के लोग कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचे. कलेक्टर ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और जल्द समाधान का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें-New Dawn: लाल आतंक की धरती पर बदलाव की बयार, अबूझमाड़ में दिखने लगा विकास और विश्वास का नया सबेरा!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close