विज्ञापन

कंप्यूटर साक्षर नक्सली धनुष उर्फ मुन्ना ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, 20 लाख था इनाम, संभालता था ये काम?

Naxalite Dhanush aka Munna Surrendered: सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर करने वाले नक्सली दंपत्ति की पहचान क्रमशः 25 वर्षीय धनुष उर्फ मुन्नाऔर उसकी पत्नी 25 वर्षीय रोनी उर्फ तुले के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली मुन्ना पर 14 लाख और उसकी नक्सली पत्नी तुले पर 6 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

कंप्यूटर साक्षर नक्सली धनुष उर्फ मुन्ना ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, 20 लाख था इनाम, संभालता था ये काम?
20 LAKH BOUNTY COMPUTER LITERATE NAXALITE DHANUSH AKA MUNNA SURRENDERED WITH WIFE RONI AKA TULE
खैरागढ़:

Bounty Naxalite Surrendered: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) जिले में बुधवार को 20 लाख रुपए के इनामी नक्सली दंपति ने सुरक्षाबलों के सामने हथियार डाल दिए. सरेंडर करने वाले नक्सली दंपत्ति के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंपत्ति प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़े थे.

सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर करने वाले नक्सली दंपत्ति की पहचान क्रमशः 25 वर्षीय धनुष उर्फ मुन्नाऔर उसकी पत्नी 25 वर्षीय रोनी उर्फ तुले के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली मुन्ना पर 14 लाख और उसकी नक्सली पत्नी तुले पर 6 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

ये भी पढ़ें-New Dawn: लाल आतंक की धरती पर बदलाव की बयार, अबूझमाड़ में दिखने लगा विकास और विश्वास का नया सबेरा!

कई नक्सली वारदातों में लिप्त रहे थे हथियार डाल चुके नक्सल दंपत्ति 

रिपोर्ट के मुताबिक सरेंडर कर चुके नक्सली दंपति प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के माड़ डिविजन, बस्तर, और एमएमसी (मध्यप्रदेश–महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़) जोन से जुड़े थे. दोनों फिलहाल नक्सली टांडा मलाजखंड क्षेत्र में सक्रिय थे और कई नक्सली वारदातों में लिप्त रहे थे. 

नई पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली दंपति ने छोड़े हथियार 

पुलिस ने बताया कि केसीजी जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान नक्सल प्रभावित गांवों में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रमों के जरिए सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधाओं और लाभों की जानकारी दी जा रही है. उसी के परिणाम है कि नक्सली दंपति ने हथियार छोड़ने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें-Student Tragic Death: नवोदय स्कूल का ऐसा हाल, कोई सुध लेने नहीं पहुंचा, बीमार छात्र ने तड़प-तड़पकर दे दी जान!

हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग और कंप्यूटर साक्षर नक्सली धनुष उर्फ मुन्ना माओवादी संगठन में तकनीकी कामों को संभालता था. छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र (गोंदिया) और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय रहा धनुष वर्तमान में टांडा मलाजखंड क्षेत्र में सक्रिय था.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में भयानक सड़क हादसे में 5 पैसेंजर की मौत, आमने-सामने की टक्कर में स्कॉर्पियो का निकला कचूमर

संगठन के तकनीकी कामों को संभालता था कंप्यूटर साक्षर धनुष 

जानकारी के अनुसार, नक्सली धनुष को हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग तथा कंप्यूटर का ज्ञान है, जिसकी वजह से वह संगठन में तकनीकी कामों को संभालता था. हथियार छोड़ चुके दोनों नक्सली छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र (गोंदिया) और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय रहे थे. नक्सली दंपति के सरेंडर को क्षेत्र में शांति स्थापना में उपलब्धि माना जा रही है.

खूंखार हिड़मा के एनकाउंटर के बाद नक्सलियों में मची खलबली

गौरतलब है नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन में अब तक हजारों नक्सली हथियार छोड़कर सरकार की पुनर्वास से प्रभावित होकर सरेंडर कर चुके हैं. नक्सल विरोधी अभियान में खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा के एनकाउंटर के बाद नक्सलियों में खलबली है और नक्सली हिंसा छोड़ने को मजबूर हुए हैं. 

ये भी पढ़ें-NMDC Plant Accident: ड्यूटी के बाद घर नहीं लौटा, तो खोजबीन शुरू हुई, NMDC प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में फंसकर मरा पड़ा था कर्मचारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close