विज्ञापन

Aakashwani Kendra: जय श्री महाकाल, ये आकाशवाणी का उज्जैन केंद्र है ...CM मोहन यादव ने किया शुभारंभ  

Aakashwani Kendra Ujjain: जय श्री महाकाल, ये आकाशवाणी का उज्जैन केंद्र है.सीएम मोहन यादव ने ऐसा कहते हुए उज्जैन में इस केंद्र का शुभारंभ किया. आइए जानते हैं इसकी खासियत क्या है? 

Aakashwani Kendra: जय श्री महाकाल, ये आकाशवाणी का उज्जैन केंद्र है ...CM मोहन यादव ने किया शुभारंभ  

Ujjain Aakashwan Kendra: मध्यप्रदेश के उज्जैन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुधवार की शाम को 179 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया. इस दौरान आकाशवाणी केंद्र का शुभारंभ करते हुए सीएम यादव ने श्रोताओं को जय महाकाल कहकर सम्बोधित किया और नगर वासियों को उज्जैन आकाशवाणी केंद्र के लिए बधाई दी. 

विद्यापति नगर में बनाए रेडियो स्टेशन का बुधवार की शाम सीएम यादव और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम यादव ने आकाशवाणी केंद्र से श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा जय श्री महाकाल ये आकाशवाणी का उज्जैन केंद्र है, आप सभी श्रोताओं को डॉ मोहन यादव की और से प्रथम प्रसारण पर हार्दिक अभिनन्दन.

सीएम ने कहा कि आजादी के बाद से आकाशवाणी केंद्र की मांग थी अब सपना सच हुआ.  इस दौरान केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने भी आकाशवाणी केंद्र की सभी को बधाई देते हुए जय श्री महाकाल के जयकारे लगाए.इस दौरान सीएम यादव ने 179 करोड़ रुपए के विकास कार्यो का भी भूमिपूजन और लोकार्पण किया. 

ये भी पढ़ें घोड़ी पर बैठकर दूल्हे को निमंत्रण देने पहुंची दुल्हन, देखते ही रह गए लोग, जोड़े ने बताई ये बात 

30 km तक कवरेज

आकाशवाणी उज्जैन केंद्र के प्रमुख राजेश भट्ट ने बताया कि
उज्जैन का आकाशवाणी केंद्र एफएम बैंड 102.5 मेगाहर्ट्ज पर संचालित होगा. इसका प्रसारण सुबह 5.55 बजे से रात 11.10 बजे तक होगा और कवरेज 20 से 30 किलोमीटर तक रहेग. भट्ट के अनुसार केंद्र के संचालन के लिए उज्जैन के करीब 70 युवाओं को उद्घोषक,मालवी कार्यक्रम, महिला सभा, ग्राम सभा, युववाणी आदि के लिए भर्ती कर ट्रेनिंग दी है.आकाशवाणी केंद्र के शुभारंभ से स्थानीय कलाकारों को रोजगार मिलेगा, इसके अलावा, सिंहस्थ महोत्सव की तैयारियों और योजनाओं से जुड़ी जानकारी जनता तक आसानी से पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें बड़ा सरेंडर... इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया कमेटी के 41 नक्सलियों ने डाले हथियार, एक करोड़ से ज्यादा का है इनाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close