Colligue Suicide Case: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दो सरकारी कर्मचारियों के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. सनसनीखेज मामले में मृतका द्वारा छोड़े गए एक सुसाइट नोट में महिला कर्मचारी ने कहा कि वह सहयोगी कर्मचारियों की मानसिक प्रताड़ना और बदनामी वाले तानों से परेशान थी, जिसके चलते उसने सुसाइड किया है.
ये भी पढ़ें-Ajab-Gajab MP: ना तार लगा और ना खंभा, बिजली कंपनी ने थमा दिया बिल लंबा, सदमें में गांव वाले!
दोनों कर्मचारियों के शव कुएं से एक साथ निकाले गए
रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह बैतूल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने एक कुएं से एक साथ दो शव बरामद किए. कुंए से बरामद किए गए दोनों शवों की शिनाख्त नगर परिषद कर्मचारी के रूप में की गई है. मृतकों की पहचान क्रमशः नगर परिषद बैतूल कर्मचारी 50 वर्षीय रजनी डुंडेले और वाटर सप्लाई विभाग में कार्यरत मिथुन के रूप में हुई है.।
मंगलवार रात साथ निकले और दोनों लापता हो गए थे
पुलिस के मुताबिक मृतका रजनी रात पौने आठ बजे अपने घर से मिथुन की बाइक पर बैठकर जाती दिखाई दी थी. बताया जाता है कि देर रात रजनी के परिजनों ने जब घर का ताला तोड़, तो अंदर मोबाइल फोन में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें कुछ सहकर्मियों के नाम लिखकर मृतका ने मानसिक प्रताड़ना और बदनामी का आरोप लगाया गया है.
मिथुन का मोबाइल ट्रैक कर पुलिस कुएं तक पहुंची
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने बताया कि महिला कर्मचारी के साथी कर्मचारी मिथुन के मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया गया तो उसका लोकेशन ग्राम बयावाड़ी स्थित एक खेत के पास मिला. रात में ही पुलिस टीम खेत पहुंची, जहां मिथुन की पल्सर बाइक खड़ी मिली. कुएं के पास दोनों की चप्पलें, मिथुन का मोबाइल और पर्स भी पड़ा मिला.
ये भी पढ़ें-एक ऐसा सरकारी स्कूल जहां एडमिशन के लिए लगती है होड़, घर छोड़ खुशी-खुशी किराए पर रहते हैं अभिभावक!