विज्ञापन

अफेयर के तानों से परेशान महिला ने साथी सरकारी कर्मचारी संग किया सुसाइड, कुएं में मिली दोनों कर्मचारियों की लाश!

Govt Employee Suicide: बैतूल नगर परिषद में तैनात महिला कर्मचारी और उसके साथी कर्मचारी की लाश को बुधवार को एक कुएं से बरामद किया गया. दोनों मंगलवार रात से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए थे. सुसाइड नोट में महिला ने सहकर्मियों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है.

अफेयर के तानों से परेशान महिला ने साथी सरकारी कर्मचारी संग किया सुसाइड, कुएं में मिली दोनों कर्मचारियों की लाश!
BETUL MUNICIPAL COUNCIL EMPLOYEES COMMITTED SUICIDE, WOMEN WAS TROUBLE WITH LOVE AFFAIRS TAUNTS

Colligue Suicide Case: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दो सरकारी कर्मचारियों के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. सनसनीखेज मामले में मृतका द्वारा छोड़े गए एक सुसाइट नोट में महिला कर्मचारी ने कहा कि वह सहयोगी कर्मचारियों की मानसिक प्रताड़ना और बदनामी वाले तानों से परेशान थी, जिसके चलते उसने सुसाइड किया है.

बैतूल नगर परिषद में तैनात महिला कर्मचारी और उसके साथी कर्मचारी की लाश को बुधवार को एक कुएं से बरामद किया गया. दोनों मंगलवार रात से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए थे. सुसाइड नोट में महिला ने सहकर्मियों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-Ajab-Gajab MP: ना तार लगा और ना खंभा, बिजली कंपनी ने थमा दिया बिल लंबा, सदमें में गांव वाले!

दोनों कर्मचारियों के शव कुएं से एक साथ निकाले गए

रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह बैतूल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने एक कुएं से एक साथ दो शव बरामद किए. कुंए से बरामद किए गए दोनों शवों की शिनाख्त नगर परिषद कर्मचारी के रूप में की गई है. मृतकों की पहचान क्रमशः नगर परिषद बैतूल कर्मचारी 50 वर्षीय रजनी डुंडेले और वाटर सप्लाई विभाग में कार्यरत मिथुन के रूप में हुई है.।

मंगलवार रात साथ निकले और दोनों लापता हो गए थे

पुलिस के मुताबिक मृतका रजनी रात पौने आठ बजे अपने घर से मिथुन की बाइक पर बैठकर जाती दिखाई दी थी. बताया जाता है कि देर रात रजनी के परिजनों ने जब घर का ताला तोड़, तो अंदर मोबाइल फोन में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें कुछ सहकर्मियों के नाम लिखकर मृतका ने मानसिक प्रताड़ना और बदनामी का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-Tushar Mandavi Success Story: छत्तीसगढ़ में गार्ड का बेटा बना डीएसपी, 23 साल की उम्र में DSP बनकर तुषार मांडवी ने लिखी नई इबारत

पुलिस के मुताबिक दोनों नगर परिषद कर्मचारी मंगलवार रात से गायब थे. मोबाइल लोकेशन के आधार पर मौके पर पुलिस टीम कुएं तक पहुंची. कुएं में दोनों कर्मचारियों के शव तैरते मिले. पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाया और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

मिथुन का मोबाइल ट्रैक कर पुलिस कुएं तक पहुंची

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने बताया कि महिला कर्मचारी के साथी कर्मचारी मिथुन के मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया गया तो उसका लोकेशन ग्राम बयावाड़ी स्थित एक खेत के पास मिला. रात में ही पुलिस टीम खेत पहुंची, जहां मिथुन की पल्सर बाइक खड़ी मिली. कुएं के पास दोनों की चप्पलें, मिथुन का मोबाइल और पर्स भी पड़ा मिला.

ये भी पढ़ें-एक ऐसा सरकारी स्कूल जहां एडमिशन के लिए लगती है होड़, घर छोड़ खुशी-खुशी किराए पर रहते हैं अभिभावक!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close