![रशियन लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामे का खुला राज, रायपुर पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार रशियन लड़की के हाई वोल्टेज ड्रामे का खुला राज, रायपुर पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार](https://c.ndtvimg.com/2025-02/qctp97mo_raipur-police-arrested-11-accused_625x300_13_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
CG Crime News In Hindi : रायपुर पुलिस ने जिले में देह व्यापार से जुड़े 11 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. कई दिनों से थाना तेलीबांधा और सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित होटलों में देह व्यापार का खेल चला जा रहा था. मामला हाईलाइट होने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. दरअसल, पांच फरवरी को यदि सड़क पर (उज़्बेकिस्तान) विदेशी युवती इतना ड्रामा न करती, तो शायद ही देह व्यापार की परतें खुल पाती. मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन ड्रामेबाज युवती शराब के नशे में अपनी कार से एक एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार देती है.जिसमें तीनों घायल हो जाते हैं. जब स्थानीय लोग और पुलिस के जवान बीच-बचाव करने आते हैं, तो ये युवती लोगों से और पुलिस अधिकारियों से बेतुका व्यवहार करती है. ड्रामे की ये कहानी रोड से लेकर सोशल मीडिया तक पहुंच जाती है और वायरल हो जाती है.
ऐसे सच आया सामने
इसके बाद पुलिस के जवान युवती को हिरासत में ले लेते हैं. कड़ाई से पूछताछ करते हैं, तो एक बड़ी जानकारी सामने निकल कर आती है. पुलिस को जांच में पता चलता है कि युवती के तार देह व्यापार से जुड़े हुए हैं.शक के आधार पर मामले की जांच हुई, तो पुलिस के हाथ अहम जानकारी लगी. इसके बाद पुलिस देह व्यापार में शामिल 11 आरोपियों तक पहुंची है. हालांकि, अभी तक सभी संबंधित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
VIP रोड में ड्रामे और हंगामे के वीडियो हुए थे वायरल
रायपुर की वीआईपी रोड में ड्रामे और हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए थे. लोगों ने इस मामले की कड़ी निंदा की थी. इस मामले पर क्राइम एएसपी संदीप मित्तल ने मीडिया को जानकारी दी कि बीते दिन देर रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी रोड पर कार चला रही विदेशी युवती ने शराब के नशे में एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मारी थी. इस बीच तीन युवक को गहरी चोटें आई थी. वहीं, एक गंभीर घायल युवक कार की टक्कर की वजह से इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. मृतक का नाम अरुण विश्वकर्मा था. क्राइम एएसपी मित्तल ने कहा दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगी.
ये भी पढ़ें- Viral Video: MP के सरकारी कॉलेज में बीयर उछालकर मनाया गया बर्थडे, सेलिब्रेशन में प्रोफेसर और छात्राएं भी मौजूद
विदेशी युवतियों को रायपुर बुलाया जाता था
आधिकारिक सूत्रों की मानें, तो देह व्यापार के लिए अलग-अलग राज्यों सहित विदेशी युवतियों को रायपुर बुलाया जाता था. वहीं, घटना के बाद से आरोपी जुगल कुमार फरार हो गया था, जिसे पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 89/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 का अपराध पंजीबद्ध किया गया. जबकि, आरोपी जुगल कुमार, रवि ठाकरे एवं जागेंद्र उके उर्फ मोहन के विरुद्ध थाना सरस्वती नगर में भी अपराध क्रमांक 22/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 का अपराध दर्ज किया गया. पुलिस ने उज्बेकिस्तान की रहने वाले एक विदेशी युवक और युवती को भी मौके से पकड़ा है. इनका नाम नोदिरा और भावेश आचार्य है.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन मनी ट्रांसफर में बड़ा फर्जीवाड़ा, इस ट्रिक से गिरोह ने बैंक खाते से निकाले गए 20 लाख रुपए