विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2024

Chhattisgarh News: लघु वनोपज प्रबंधक संघ ने बढ़ाई विष्णु सरकार की चिंता, दिया ये बड़ा अल्टीमेटम 

Chhattisgarh News: नियमितीकरण की मांग और वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद भी प्रबंधकों को 7, 8, 9 ग्रेड पे नहीं मिलने से छत्तीसगढ़ लघुवनोपज प्रबंधक संघ ने नाराजगी दिखाई है. 6 फ़रवरी से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. 

Chhattisgarh News: लघु वनोपज प्रबंधक संघ ने बढ़ाई विष्णु सरकार की चिंता, दिया ये बड़ा अल्टीमेटम 

Minor Forest Produce Managers Association: छत्तीसगढ़ लघु वनोपज प्रबंधक संघ अपनी मांगों को मनवाने के लिए आर-पार की लड़ाई के मूड में है. मांगों को लेकर संघ ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) से भी मुलाकात की. इसके बाद इन लोगों ने बताया कि 36 सालों से अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन सरकारों ने कभी हमारी नहीं सुनी. ऐसे में 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इनकी हड़ताल अगर शुरू होती है, तो प्रदेश के करीब 52 लाख संग्राहकों पर इसका असर पड़ेगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

इसलिए नाराज है संघ

छत्तीसगढ़ लघु वनोपज प्रबंधक संघ के आह्वान पर प्रदेश के 902 प्रबंधकों की राजधानी रायपुर (Raipur) में बैठक हुई.  36 सालों से लंबित नियमितीकरण की मांग और वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद भी प्रबंधकों को 7, 8, 9 ग्रेड पे नहीं मिलने से छत्तीसगढ़ लघु वनोपज प्रबंधक संघ ने नाराजगी जताई है. इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और एमडी से मुलाकात भी की और अपनी मांगों को रखा. लघु वनोपज संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामधर लहरे ने बताया कि प्रबंधक पिछले 36 सालों से 14 लाख लघु वनोपज संगठनकर्ता परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं. जिनमें मुख्य रूप से तेंदूपत्ता संग्रहण, भुगतान, बोनस का वितरण, 14 लाख परिवारों का बीमा, छात्रवृत्ति, 65 प्रकार के लघु वनोपज का न्यूनतम संग्रहण दर में संग्रहण आदि शामिल हैं.

शोषण कर छलने का लगाया आरोप

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रबंधकों की मेहनत के ही कारण छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संग्रहण में पूरे देश मे नंबर एक है. लघु वनोपजों के संग्रहण में प्रदेश सरकार को 13 राष्ट्रीय अवार्ड भी मिले हैं. फिर भी सरकार और अधिकारी 36 सालों से प्रबंधकों का सिर्फ शोषण कर उन्हें छल रहे हैं. लहरे ने कहा कि 2016 में प्रबंधकों के लिए सेवा नियम भी लागू किया गया था, जिसमें साफ लिखा है कि एक साल की परिवीक्षा अवधि के बाद प्रबंधक नियमित माने जाएंगे, लेकिन उसे भी अब तक धरातल पर नहीं लाया गया है, जिसके चलते प्रदेश के समस्त प्रबंधकों ने 6 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.  

ये भी पढ़ें सियासी हलचल के बीच कांग्रेस ने पूर्व CM बघेल को बनाया सीनियर पर्यवेक्षक, बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के लिए करेंगे काम

52 लाख संग्राहकों पर पड़ेगा असर

प्रबंधकों के हड़ताल पर जाने से लघु वनोपज संग्रहण से जुडे 14 लाख परिवारों के बीमा प्रकरण, बोनस सहित आम जनता से जुड़ी अनेक योजनाएं प्रभावित होंगी, जिसका प्रभाव आने वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. संघ ने बताया कि प्रबंधकों के साथ प्रदेश के 52 लाख संग्राहक सीधे तौर पर जुड़े हैं. जिसका प्रभाव सभी चुनाव में मुख्य रूप से दिखता है. 

ये भी पढ़ें Lok Sabha Elections: कांग्रेस अगले 10 दिनों में उम्मीदवारों के नामों पर लगा देगी मुहर, जानिए- सचिन पायलट ने क्या कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close