विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2024

Lok Sabha Elections: कांग्रेस अगले 10 दिनों में उम्मीदवारों के नामों पर लगा देगी मुहर, जानिए- सचिन पायलट ने क्या कहा

Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट ने कहा कि एआईसीसी में 10 दिनों के भीतर चर्चा के बाद उम्मीदवारों के नाम की छंटनी की जाएगी. इसके बाद इन नामों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी, ताकि उन्हें प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके. उन्होंने बताया कि इस विषय पर पार्टी की चयन समिति की बैठक में व्यापक चर्चा हुई.

Lok Sabha Elections: कांग्रेस अगले 10 दिनों में उम्मीदवारों के नामों पर लगा देगी मुहर, जानिए- सचिन पायलट ने क्या कहा

Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन में मचे घमासान के बीच कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (LOksabha Election) के लिए अपने प्रत्याशियों के चयन और नामों की घोषणा करने पर कांग्रेस पार्टी ने विचार शुरू कर दिया है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने ऐलान किया है कि पार्टी अगले 10 दिन में यहां के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा देगी.

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की चयन समिति की बैठक में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट शनिवार को कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) आगामी 10 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर विचार करेगी.

उम्मीदवारों की छंटनी के बाद ऐलान किए जाएंगे नाम

पायलट ने कहा कि एआईसीसी में 10 दिनों के भीतर चर्चा के बाद उम्मीदवारों के नाम की छंटनी की जाएगी. इसके बाद इन नामों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी, ताकि उन्हें प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके. उन्होंने बताया कि इस विषय पर पार्टी की चयन समिति की बैठक में व्यापक चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें- विधायक ने ढाबे पर खुद अपने हाथों से बनाई चाय, सांसद वीडी शर्मा ने ली चुस्की, देखें वीडियो
 

जनाधार मजबूत होने का किया दावा

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सत्ता खोने के बाद भी प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार बना हुआ है. उन्होंने दावा किया कि 2023 के विधानसभा चुनावों में 2018 की तुलना में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में गिरावट नहीं आई है. आपको बताया कि भाजपा ने 2023 का चुनाव जीतकर 90 सदस्यीय विधानसभा में से 54 सीटें हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को केवल 35 सीटें मिली थीं. इससे पहले 2018 में कांग्रेस को 68 सीटें मिली थी, जबकि भाजपा मात्र 15 सीटों पर ही सिमट कर रह गई थी. 

यह भी पढ़ें- क्या 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भूपेश बघेल? मीडिया से बोले- मेरे लिए यही ठीक है कि मैं...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close