IAS Akash Chhikara Bastar Collector: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. इनमें से एक नाम युवा आईएएस अफसर आकाश छिकारा का भी है. उन्हें बस्तर का कलेक्टर बनाया गया है. अब ये यहां कमान संभालेंगे. इनके इंजीनियर से आईएएस बनने का सफर बेहद दिलचस्प है. क्योंकि पिताजी की एक सलाह ने इनकी पूरी जिंदगी ही बदल दी. आइए जानते हैं इनके बारे में...
आकाश छिकारा 2027 बैच के आईएएस अफसर हैं. वे मूलत हरियाणा के रहने वाले हैं. उनके पिता एयर फोर्स में थे. कुछ समय बाद परिवार सहित दिल्ली शिफ्ट हो गए थे. आकाश की पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है. वे शुरू से ही होनहार छात्र रहे हैं. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेश ब्रांच में बीटेक किया है. इसके बाद उनका कैंपस सलेक्शन हो गया था और एक कंपनी में जॉब भी ज्वाइन कर ली थी. इस बीच गेट एग्जाम पास कर दिल्ली की एक कंपनी में जॉब करने लगे. इस जॉब से उन्हें जब संतुष्टि नहीं मिली तो एक साथी से प्रेरित होकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
2 बार असफल हुए
पहली बार साल 2014 को उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दिलाई. दो बार उन्हें असफलता हाथ लगी. इसके बाद वे काफी डिस्टर्ब हुए और आत्म मंथन शुरू किया. एक दिन अपने पिता से बात की. पिता ने उनसे कहा कि नौकरी के साथ तैयारी करने के कारण शायद कुछ कमीं रह रही हो. ऐसे में उन्होंने सलाह दी कि नौकरी छोड़कर तैयारी करके देखो. पिता के कहने के बाद आकाश ने ऐसा ही किया और 2016 की यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. ये पल पूरे परिवार के लिए बेहद खुशियों भरा रहा.
यहां रही है पोस्टिंग
आकाश को छत्तीसगढ़ कैडर मिला और साल 2017 को उनकी पहली पोस्टिंग सहायक कलेक्टर के तौर पर सरगुजा में हुई. इसके बाद वे मनेंद्रगढ़ के एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ बने सूरजपुर, महासमुंद, दंतेवाड़ा के भी जिला पंचायत सीईओ बनाए गए. इसके बाद वे गरियाबंद, जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर बनाए गए. कई जिलों में पोस्टिंग के बाद अब वे बस्तर के कलेक्टर बनाए गए हैं.
कई कामों में मिली हैं उपलब्धियां
युवा आईएएस अफसर आकाश की जिन जिलों में पोस्टिंग रही है बेहतर काम कर उपलब्धियां हासिल की है. उन्होंने हेल्थ, शिक्षा, पर्यावरण, रोजगार, पर्यटन से लेकर कई क्षेत्रों में बेहतर काम कर जिलों को एक पहचान दिलाई है. इनके कामों की तारीफ भी हो चुकी है. मनेंद्रगढ़ में भुइयां ऐप , , सूरजपुर में गढ़ कलेवा तो महासमुंद में इको-टूरिज्म की शुरुआत, मनरेगा में दंतेवाड़ा को टॉप पर पहुंचाने, रायपुर में रीपा के मॉडल लकौली और कुसरंगी को लांच करने जैसे कई बड़े नवाचार किए हैं.