विज्ञापन

शराब घोटाला: डिप्टी CM का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- न चाहते हुए भी भ्रष्ट तंत्र में शामिल हुए कई अफसर 

CG News: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामला सामने आने के बाद के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाए हैं. आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा?

शराब घोटाला: डिप्टी CM का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- न चाहते हुए भी भ्रष्ट तंत्र में शामिल हुए कई अफसर 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला मामले को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस मामले में पिछली कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कई अधिकारी ना चाहते हुए भी इनके भ्रष्ट तंत्र में शामिल हुए थे.  इधर कांग्रेस ने भी  शराब घोटाला मामले में पेश की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट को झूठ का पुलिंदा बताया है. 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि पिछली सरकार ने पुलिस, प्रशासन समेत पूरे तंत्र को भ्रष्टाचार में झोंक दिया था. जो अधिकारी इनका साथ नहीं देना चाहते थे, उनसे भी जबरदस्ती गलत काम करवाए गए. कई अधिकारी ना चाहते हुए भी इनके भ्रष्ट तंत्र में शामिल हुए थे.  

कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा

इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्लाने का कि शराब घोटाला वह अन्य घोटाला मामले में की जा रही कार्रवाईयां ईडी सीबीआई और केंद्र सरकार के आपसी गठजोड़ का नतीजा है. शराब घोटाले में पेश की गई चार सीट झूठ का पुलिंदा है.

सियासत तेज 

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा डाइट सप्लीमेंट्री चार्जशीट में बिग बॉस ग्रुप के माध्यम से शराब घोटाले की लेनदेन की जानकारी देने, 1000 करोड़ रुपए से अधिक रूपों को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य द्वारा चैनेलाइज करने जैसे तमाम संगीत आरोप लगाए गए हैं. इस चार्ज शीट के तत्व सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत भी तेज है. 

ये भी पढ़ें Suspend: रामानुजगंज-बलरामपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड, इस काम में की थी भारी गड़बड़ी 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close