विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2025

रायपुर में अवैध संबंधों का खौफनाक अंजाम: लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर मां-बेटी की हत्या, शव से दुष्कर्म भी

Raipur Double Murder: रायपुर में एक मां और बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपी लिव-इन पार्टनर हैं.

रायपुर में अवैध संबंधों का खौफनाक अंजाम: लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर मां-बेटी की हत्या, शव से दुष्कर्म भी

Raipur Double Murder: रायपुर में पुलिस ने एक बेहद ही खौफनाक डबल मर्डर केस को सुलझाने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक एक आरोपी ने अपनी महिला लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर दूसरी महिला और उसकी नाबालिग बेटी की हत्या कर दी. आरोपी इस कदर वहशी था कि उसने महिला की नाबालिग बेटी की हत्या करने के बाद उसके शव के साथ भी दुष्कर्म किया.  जिस महिला की आरोपी ने हत्या की उससे उसके अवैध संबंध थे.   

रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की देर रात इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. आरोपियों की पहचान भरत दास दीवान और अनाती लहरे के रूप में हुई है. NDTV में इसी खबर को लेकर भूलवश एसपी उमेद सिंह को लेकर छप गया था कि आरोपी उमेद सिंह के महिला से अवैध संबंध थे...इस अमर्यादित पंक्ति के अंकित होने का हमें खेद है.  पाठकों से आग्रह है कि इसे सुधार कर पढ़ें.

नाबालिग की लाश से किया दुष्कर्म

पुलिस के अनुसार मृतक महिला आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी. इसी के आरोपी और उसकी लिव इन पार्टनर ने  मिलकर महिला की धरसींवा थाना क्षेत्र और महिला की नाबालिग बेटी की खमतराई थाना क्षेत्र में हत्या की. आरोपी ने नाबालिग बेटी की हत्या के बाद नाबालिग की लाश के साथ दुष्कर्म किया.

नाली में फेंका लड़की का शव

आरोपियों ने हत्याकांड को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था. अलग-अलग क्षेत्रों में हत्या की वारदात को अंजाम इसलिए दिया, ताकि पड़ोसियों को इस बारे में शक न हो. आरोपियों के खिलाफ धरसींवा और खमतराई में मुकदमा दर्ज किया गया है. सबूत छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने लड़की के शव को रोड किनारे नाली में फेंक दिया था.

10 टीमों का किया गठन

पुलिस को जब शव मिले तो मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट सहित 10 स्पेशल टीम का गठन किया. इस टीम में खमतराई थाना पुलिस और सिलतरा चौकी पुलिस भी शामिल थी.

30 किमी के दायरे के खंगाले सीसीटीवी

घटनास्थल ब्लाइंड स्पॉट होने के कारण पुलिस ने 30 किमी के दायरे के हजारों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. वहीं, तीन लाख से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबरों का एनालिसिस किया गया. वहीं, घटनास्थल से सबूतो को इकट्ठा किया गया.

20 दिन तक गांव में रुकी टीम

पुलिस की एक टीम ने लगातार 20 दिनों तक गांव में रहकर जांच पड़ताल की. इसके साथ ही क्राइम सीन भी रिक्रिएट किया गया. दोनों आरोपियों के पास घटना में प्रयोग किया चाकू, ई-रिक्शा और दो मोबाइलों को जब्त किया गया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close