विज्ञापन

Crime News: पेट्रोल और डीजल का अवैध कारोबार; रायपुर पुलिस ने मारा छाप, अब तक 9 गिरफ्तार

रायपुर में पेट्रोल डीजल के अवैध कारोबार पर पुलिस का एक्शन देखने को मिला है. लाखों रुपये कीमत के डीजल/पेट्रोल का अवैध रूप से संग्रहण करने वाले आधा दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों द्वारा यार्ड में अवैध रूप से डीजल/पेट्रोल संग्रहित किया जा रहा था.

Crime News: पेट्रोल और डीजल का अवैध कारोबार; रायपुर पुलिस ने मारा छाप, अब तक 9 गिरफ्तार
Crime News: पेट्रोल और डीजल का अवैध कारोबार; रायपुर पुलिस ने मारा छाप, अब तक 9 गिरफ्तार

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल और डीजल के अवैध कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. रायपुर पुलिस को बीते 1 अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नंबर 03 टेकारी चौक स्थित एक यार्ड में कुछ व्यक्ति ट्रक एवं ड्रम में ज्वलनशील तरल पदार्थ डीजल एवं पेट्रोल को अवैध रूप से संग्रह कर बिक्री हेतु रखें है. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में रेंज साइबर थाना रायपुर एवं थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया. छापामार कार्रवाई के दौरान यार्ड में 05 व्यक्ति उपस्थित पाये गये.

गुमराह करने का प्रयास

रायपुर पुलिस के मुताबिक मौके पर उपस्थित लोगों ने पूछताछ में अपना नाम रवि यादव, नीरज नेताम उर्फ दउवाराम, शेख कलीमुद्दीन, शैलेन्द्र कुमार उर्फ बिहारी एवं राज पटेल होना बताया. टीम के सदस्यों द्वारा यार्ड को चेक करने पर टैंकर वाहन में डीजल/पेट्रोल भरा होने के साथ ही अलग - अलग ड्रम में भी डीजल/पेट्रोल रखा होना पाया गया. ज्वलनशील तरल पदार्थ को उपेक्षापूर्ण संग्रह कर रखने एवं विक्रय करने के संबंध में व्यक्तियों से लायसेंस या वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था.

ये सब पकड़ा गया

पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी रवि यादव, नीरज नेताम उर्फ दउवाराम, शेख कलीमुद्दीन, शैलेन्द्र कुमार उर्फ बिहारी एवं राज पटेल को गिरफ्तार कर निशानदेही पर कब्जे से  ट्रक टैंकर तथा अलग - अलग ड्रम में रखें कुल 15,300 लीटर पेट्रोल तथा 31,000 लीटर डीजल जुमला कीमती लगभग 42,90,000 रुपये और घटना में प्रयुक्त ट्रक टैंकर क्रमांक CG 10 FA 0113, CG 04 पी आर 7421 एवं CG  04 पी टी 8504, एक नग चाडी एवं 02 नग प्लास्टिक पाईप जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 492/25 धारा 287 बी.एन.एस तथा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

इसी प्रकार रेंज साइबर थाना रायपुर तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नंबर 03 पिरदा चौक स्थित सूरज शाह के यार्ड में रेड कार्रवाई कर आरोपी अखिलेश चौबे, नीरज कुमार, अरविंद गोड एवं रोहित सरोज को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से अवैध रूप से संग्रह कर बिक्री करने हेतु रखें कुल 1,500 लीटर डीजल तथा 40 लीटर पेट्रोल कीमती लगभग 1,40,000 रुपये और घटना में प्रयुक्त ट्रक टैंकर क्रमांक CG 10 BU 2417, 01 नग चाडी एवं 02 नग प्लास्टिक पाईप जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 493/25 धारा 287 बी.एन.एस तथा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई. 

पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों प्रकरणों में आरोपी यार्ड संचालक फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Cough Syrup Case: एमपी में अब तक 9 बच्चों की मौत; सरकार ने पूरे बैच पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : Khandwa Accident: खंडवा हादसे में जान गंवाने वालों को 4-4 लाख रुपये; CM मोहन का ऐलान, 11 मृतकों की हुई पहचान

यह भी पढ़ें : Soil Health: 15 जिलों की मिट्‌टी में नाइट्रोजन की कमी; MP में खेती की जमीन की सेहत पर संकट, ऐसे हैं आंकड़ें

यह भी पढ़ें : Devgarh Fort: 400 साल पुरानी गढ़काली और वज्र तोपों के लिए राजवंश व सेना की बीच 'जंग', आर्मी ने दिया ये जवाब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close