विज्ञापन

रायपुर सेंट्रल जेल में राजा बैजड का 'राज' ! बैरक नंबर-15 से 'जिमिंग' का वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. यहां के बैरक नंबर 15 का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें जेल के अंदर बंद कुख्यात अपराधी रशीद अली उर्फ राजा बैजड बैरक में कसरत करता और फोटो शूट करवाता नजर आ रहा है.

रायपुर सेंट्रल जेल में राजा बैजड का 'राज' ! बैरक नंबर-15 से 'जिमिंग' का वीडियो वायरल

Raipur Central Jail Video: छत्तीसगढ़ की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. यहां के बैरक नंबर 15 का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें जेल के अंदर बंद कुख्यात अपराधी रशीद अली उर्फ राजा बैजड बैरक में कसरत करता और फोटो शूट करवाता नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा दूसरे अपराधियों का सेल्फी फोटो भी वायरल हो रहा है. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर जेल में मोबाइल पहुंचा कैसे? फिलहाल लापरवाही के आरोप में सहायक जेल अधीक्षक संदीप कश्यप को निलंबित कर दिया गया है. क्या है पूरा मामला जानिए इस रिपोर्ट में

3 महीने से जेल में बंद है राजा बैजड

दरअसल जेल के अंदर बंद कुख्यात अपराधी और एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के आरोपी रशीद अली उर्फ राजा बैजड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी जिम या फ़िल्म सेट का नहीं, बल्कि सीधे जेल की सलाखों के पीछे का है. वीडियो में राजा बैजड खुलेआम बैरक में कसरत करता, अपनी बॉडी दिखाता और फ़ोटोशूट करवाता नज़र आ रहा है. जेल के नियमों को चुनौती देते हुए, कोई उसका वीडियो बना रहा है. राशिद NDPS मामले में पिछले 3 महीने से जेल में बंद है. सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो के साथ, राजा बैजड ने अपने साथी कैदियों रोहित यादव और राहुल वाल्मीकि के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. यह तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि जेल के अंदर मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है.

वायरल वीडियो-फोटो से उठे सवाल

  • इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा?
  • जेल में इंटरनेट का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं कैदी
  • जेल में मोबाइल की तस्करी में कौन अधिकारी-कर्मचारी शामिल
  • जब ये कैदी वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे तब प्रहरी कहां थे?

पहले भी फोटोशूट कर चुके हैं कैदी

सूत्रों के मुताबिक जांच में सामने आया कि प्रहरी ड्यूटी पर होने के बावजूद न तो इस पर रोक लगा सके और न ही इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. शुरुआती जांच में पता चला है कि ये वीडियो अंडरट्रायल बंदी शशांक चोपड़ा के मोबाइल से शूट किया गया. शशांक के पास मोबाइल कैसे पहुंचा, इसकी जांच चल रही है. जेल में कैदी का यह 'दबंगई' भरा वीडियो, साफ दिखाता है कि जेल के भीतर अपराधियों का 'राज' चल रहा है और जेल प्रशासन ने पिछली गलतियों से सीख नहीं ली. इससे पहले झारखंड के गैंगस्टर अमन साव का फोटोशूट जेल के अंदर से वायरल हुआ था. अमन साव को झारखंड पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। उस समय भी जेल प्रशासन पर मिलीभगत और सुरक्षा चूक के आरोप लगे थे.

ये भी पढ़ें: जवानों के घर पहुंचकर IG, DIG और SSP ने मनाई दिवाली, 3 दिन से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के परिजन हुए भावुक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close