Raipur Ambedkar Hospital: रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय (Ambedkar Hospital Raipur) ने चिकित्सा जगत में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अस्पताल की कैंसर सर्जरी टीम ने छाती के दुर्लभ कैंसर मेडियास्टाइनल जर्म सेल ट्यूमर (Mediastinal Germ Cell Tumor) का सफल ऑपरेशन कर 29 वर्षीय युवक की जान बचाई. यह केस चिकित्सा क्षेत्र में एक मिसाल बन गया है. डॉक्टरों ने बताया कि यदि इस कैंसर का समय रहते पता चल जाए और उचित उपचार किया जाए तो पांच वर्षीय सर्वाइवल रेट 90 प्रतिशत से अधिक होता है.
क्या है मामला?
रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में कैंसर सर्जरी विभाग ने एक जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. मरीज को छाती में गांठ, सांस लेने में तकलीफ और दर्द की शिकायत थी. जांच में पता चला कि यह मेडियास्टाइनल जर्म सेल ट्यूमर है, जो छाती के मध्य भाग में जर्म कोशिकाओं से उत्पन्न होने वाला दुर्लभ कैंसर है.
कैंसर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि हृदय सर्जरी और निश्चेतना विभाग की टीम के सहयोग से लगभग 3 से 4 घंटे तक चली सर्जरी में गांठ को बाएं फेफड़े के हिस्से सहित निकाला गया. ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मरीज को स्वस्थ अवस्था में छुट्टी दे दी गई. इस सर्जरी में डॉ. आशुतोष गुप्ता के साथ डॉ. के.के. साहू, डॉ. किशन सोनी, डॉ. गुंजन अग्रवाल, डॉ. सुश्रुत अग्रवाल, डॉ. समृद्ध, डॉ. लावण्या, डॉ. सोनम और डॉ. अनिल की अहम भूमिका रही.
जानिए इस कैंसर के बारे में
मेडियास्टाइनल जर्म सेल ट्यूमर आमतौर पर 20 से 40 वर्ष आयु वर्ग के पुरुषों में पाया जाता है. इसके लक्षणों में खांसी, सांस लेने में कठिनाई और छाती में दर्द शामिल हैं. समय पर पहचान और सही इलाज से इसका पांच वर्षीय सर्वाइवल रेट 90% से अधिक होता है.
यह भी पढ़ें : Indian Railway New Rule: भोपाल मंडल के WL व RAC यात्रियों को राहत; अब 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट
यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां
यह भी पढ़ें : Balaghat News: साहब 2 साल नहीं मिला मेहनताना; अब महिलाओं ने हड़ताल का किया ऐलान
यह भी पढ़ें : Happy New Year 2026: नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट; SP ने कहा- सतर्क रहें, ऐसा करने पर होगी सख्त कार्रवाई