विज्ञापन

Jagdalpur Airport: बस्तर एयरपोर्ट से अब तक 3 लाख यात्रियों ने भरी उड़ान, बड़े शहरों से सीधे जुड़ा इलाका

Jagdalpur Airport: जगदलपुर एयरपोर्ट का संचालन बस्तर अंचल के लिए विकास का नया द्वार सिद्ध हो रहा है. इससे आंतरिक क्षेत्रों तक आधुनिक सुविधाएं पहुंच रही हैं और बस्तर को राष्ट्रीय परिदृश्य पर नई पहचान मिल रही है.

Jagdalpur Airport: बस्तर एयरपोर्ट से अब तक 3 लाख यात्रियों ने भरी उड़ान, बड़े शहरों से सीधे जुड़ा इलाका

Jagdalpur Airport:  छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्षों की विकास यात्रा में आवागमन की सुविधाओं का विस्तार महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है. जहां राजधानी रायपुर पहले से ही देश के प्रमुख शहरों से वायु मार्ग से जुड़ा था, वहीं अब बस्तर, बिलासपुर और अंबिकापुर जैसे शहर भी विमान सेवाओं से लाभान्वित हो रहे हैं. खासकर बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में एयरपोर्ट और नियमित यात्री उड़ानों की सुविधा से क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं खुली हैं.

जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी हवाई अड्डा का ऐतिहासिक महत्व है. इसका निर्माण वर्ष 1939 में ब्रिटिश शासनकाल में किया गया था और इसे उस समय ‘‘जहाज भाटा'' नाम से जाना जाता था.

वर्ष 2017 में केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा हवाई अड्डे के उन्नयन का कार्य प्रारंभ किया गया. वर्ष 2019 में इसे 3-सी श्रेणी में अपग्रेड किया गया, जिससे एटीआर-72 जैसे विमानों का संचालन संभव हुआ. वर्ष 2020 में छत्तीसगढ़ सरकार ने हवाई अड्डे का नामकरण बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के नाम पर किया.

सितंबर 2020 में जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए एलायंस एयर द्वारा नियमित व्यावसायिक उड़ानें शुरू की गईं. इसके बाद दिल्ली, जबलपुर और बिलासपुर के लिए भी उड़ान सेवाएं प्रारंभ हुईं.

मार्च 2024 से इंडिगो एयरलाइंस ने जगदलपुर को हैदराबाद और रायपुर से जोड़ते हुए दैनिक सेवा शुरू की. पैरामिलिट्री बलों के लिए विशेष दिल्ली सेवा का संचालन भी किया जा रहा है.

मिल रहा है लाभ

वर्तमान में जगदलपुर एयरपोर्ट से अब तक लगभग तीन लाख यात्री हवाई यात्रा कर चुके हैं. इससे न केवल स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिली है, बल्कि व्यापार, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है. गंभीर मरीजों को बड़े शहरों तक शीघ्र उपचार हेतु पहुंचाना संभव हो पाया है. विद्यार्थी और युवा रोजगार एवं उच्च शिक्षा के लिए बड़े शहरों तक आसानी से पहुंच रहे हैं.

बस्तर के हस्तशिल्प, वनोपज और हर्बल उत्पाद अब देश के बड़े बाजारों तक सरलता से पहुंच रहे हैं. वहीं चित्रकूट और तीरथगढ़ जलप्रपात, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान और ऐतिहासिक बस्तर दशहरा जैसे पर्यटन स्थलों तक देश-विदेश से पर्यटकों की पहुंच भी सहज हुई है.

जगदलपुर एयरपोर्ट का संचालन बस्तर अंचल के लिए विकास का नया द्वार सिद्ध हो रहा है. इससे आंतरिक क्षेत्रों तक आधुनिक सुविधाएं पहुंच रही हैं और बस्तर को राष्ट्रीय परिदृश्य पर नई पहचान मिल रही है. आने वाले समय में यह एयरपोर्ट क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक प्रगति का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा.

ये भी पढ़ें 4 आरक्षकों को SP ने किया सस्पेंड, गांजा तस्करी के आरोपी से पैसे लेकर छोड़ने का है आरोप 

ये भी पढ़ें Transfer: 197 पुलिस कर्मियों का हुआ ट्रांसफर, देर रात SP ने जारी की लिस्ट 


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close