विज्ञापन

बीए-बीएड सहित इन कोर्स में दाखिले के लिए इस बार नहीं होगी परीक्षा, ऐसे होगा एडमिशन

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीए-बीएड/बीएससी-बीए की पढ़ाई के एडमिशन के लिए इस बार परीक्षा नहीं होगी. शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. 

बीए-बीएड सहित इन कोर्स में दाखिले के लिए इस बार नहीं होगी परीक्षा, ऐसे होगा एडमिशन

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीए-बीएड, बीएससी की पढ़ाई के लिए एडमिशन करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर इस बार इस कोर्स के दाखिले के लिए परीक्षा नहीं होगी. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

आदेश जारी हुआ

स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने एक आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक बीए-बीएड/बीएससी-बीए कोर्स के लिए  सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए परीक्षा नहीं होगी. कक्षा 12वीं में प्राप्त अंक की मेरिट के आधार पर काउंसलिंग कर एडमिशन लिया जाएगा. छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा परीक्षा कराने में असमर्थता जाहिर करने के बाद शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है. परीक्षा से ये छूट सिर्फ इस वर्तमान सत्र के लिए दी गई है. 

 250 से अधिक सीटें हैं 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के चार कॉलेजों में 250 से अधिक सीटों पर इस कोर्स की पढ़ाई  होती है. इस बार  250 सीटों पर मेरिट के आधार पर एडमिशन होगा. इसके लिए हर साल हजारों छात्र परीक्षा दिलाते हैं. लेकिन इस बार किसा भी तरह की परीक्षा से उन्हें नहीं गुजरना पड़ेगा बल्कि मेरिट के आधार पर सलेक्शन होकर दाखिला मिल जाएगा. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिली 195 करोड़ रुपये की स्वीकृति, CM बोले- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीण संपर्क

ये भी पढ़ें जून 2026 तक बंद नहीं होगा कुम्हारी टोल प्लाजा, केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद के पत्र का दिया जवाब 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close