
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का कुम्हारी टोल प्लाजा जून 2026 तक बंद नहीं होगा. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पत्र पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का जवाब आया है. उन्होंने इसकी जानकारी दी है. हालांकि उन्होंने ये भी लिखा है कि जून 2026 के बाद कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने पर विचार होगा.
ये है मामला
दरअसल रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने कुम्हारी टोल प्लाजा पर वसूली बंद करने की गुहार लगाई थी. हर दिन 50 हजार से ज्यादा गाड़ियां टोल प्लाजा से गुजरती हैं. कुम्हारी टोल प्लाजा को अवैध बताया था. सांसद अग्रवाल के इसी पत्र का जवाब केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने दिया है.
बृजमोहन अग्रवाल के पत्र के जवाब में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लिखा है कि 92 किलोमीटर लंबा दुर्ग-रायपुर-आरंग बाईपास निर्माणाधीन है, जिसके जून 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है. इस बाईपास के चालू हो जाने के बाद कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने के अनुरोध पर विचार किया जाएगा.
ये भी लिखा
छत्तीसगढ़ में एनएच-53 पर कुम्हारी टोल प्लाजा की स्थापना और शुल्क संग्रह राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम, 2008 के अनुसार है. किसी बड़े यातायात जाम की सूचना नहीं है, फिर भी मंत्रालय यातायात प्रवाह में सुधार लाने और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए कुम्हारी में मल्टी-लेन फ्री फ्लो (बैरियर शुल्क टोल प्लाजा) लागू कर रहा है.
ये भी पढ़ें 3 महीने के अंदर ही सोलर पावर प्लांट लगा लें, वरना... अब इन्हें लग सकता है बिल का बड़ा झटका