विज्ञापन

रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट की लैंडिंग अब तक नहीं, जानें कब तक पूरा होगा इलेक्ट्रिक सिस्टम के सुधार का काम?

CG News: रायपुर एयरपोर्ट पर नेवीगेशन क्लीयरेंस देने वाले उपकरण पर बिजली गिरने के कारण आई खराबी को अब तक सुधारा नहीं जा सका है. इसकी वजह से गुरुवार की सुबह 9 बजे तक एक भी फ्लाइट की लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट पर नहीं हो पाई थी.

रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट की लैंडिंग अब तक नहीं, जानें कब तक पूरा होगा इलेक्ट्रिक सिस्टम के सुधार का काम?

Raipur Airport  News: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर है. रायपुर एयरपोर्ट में बुधवार की रात से लेकर शुक्रवार सुबह 9 बजे तक एक भी फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो पाई है. इलेक्ट्रिक सिस्टम में आई खराबी में सुधार नहीं होने की वजह से ये दिक्कत आई है. ऐसे में रायपुर आने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि रायपुर से अन्य शहरों की ओर जाने वाली विमानें यहां से उड़ानें भर रही हैं. 

12 बजे के बाद सुधार की संभावना 

दरअसल बुधवार की देर शाम को रायपुर एयरपोर्ट में बिजली गिरने से इलेक्ट्रिक सिस्टम में खराबी आ गई थी. ऐसे में करीब 8 बजे के बाद रायपुर आने वाली फ्लाइट्स को रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं करवाया गया, बल्कि फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया. इलेक्ट्रिक सिस्टम में खराबी आई खबाबी अब तक नहीं सुधारी जा सकी है. दोपहर 12 बजे के बाद उपकरण के सुधरने की संभावना है. ऐसे में माना जा रहा है कि इसके बाद आने वाली फ्लाइट्स को रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया जा सकता है. 

रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा कि सुधार की प्रक्रिया चल रही है लेकिन दोपहर बाद ही उपकरण सुधरने की संभावना है. हालांकि एटीसी से ने क्या खराबी आई है उसकी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है. 

रात की फ्लाइट को किया गया डाइवर्ट 

10 सितंबर बुधवार की रात को दिल्ली से रायपुर की फ्लाइट भोपाल, मुंबई से रायपुर की फ्लाइट नागपुर, कोलकाता से रायपुर की फ्लाइट भुवनेश्वर, हैदराबाद से रायपुर की फ्लाइट वापस हैदराबाद लैंड कराई गई थी. एयरपोर्ट पर नेवीगेशन क्लीयरेंस देने वाले उपकरण पर बिजली गिरने के कारण ऐसा किया गया था. 

हंगामें के बाद इंडिगो ने की व्यवस्था

बताया जा रहा है कि दिल्ली से रायपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को भोपाल में लैंड करवाया गया था. लेकिन देर रात को सारे पैसेंजर को लेकर फ्लाइट वापस दिल्ली गई. दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जब हंगामा किया तो सभी के ठहरने की व्यवस्था इंडिगो ने कराई. बताया जा रहा है कि सभी यात्रियों को टिकट दे दिया गया है. आज गुरुवार की दोपहल 12 बजे के बाद दिल्ली से रायपुर के लिए फ्लाइट उड़ान भरने की सूचना यात्रियों को दी गई है. 

ये भी पढ़ें Schools New Time: हर शनिवार को स्कूल लगने का नया टाइम टेबल जारी, शिक्षा विभाग ने दिए आदेश

ये भी Suspend: चौकी प्रभारी और ASI सस्पेंड, दो लोगों की हत्या और हुए बवाल के बाद SP ने की कार्रवाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close