Bird Flu Horror: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बर्ड फ्लू संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने आनन-फानन में कुल 11000 चूजों और 4356 मुर्गियों को मारकर जमीन में दफना दिया है. प्रशासन ने यह फैसला एक सरकारी पोल्ट्री फॉर्म मृत पाई गईं मुर्गियों के नमूना परीक्षण में वायरस h5 N1 की पुष्टि के बाद लिया.
मध्य प्रदेश में शिक्षक अब नहीं ले सकेंगे छुट्टी, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए क्या है मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक जिले की सरकारी पोल्ट्री फॉर्म में मुर्गियों की मरने से बर्ड फ्लू की आशंका हुई. मुर्गियों की मौत की खबर से हरकत में आए जिला प्रशासन ने मृत मुर्गियों की जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भेजा गया था. लैब में मृत मुर्गियों की सैंपल की जांच की गई तो उनके सैंपल में h5 N1 की पुष्टि हुई.
मामले पर रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल द्वारा रायगढ़ के सरकारी पोल्ट्री फार्म से भेजे गए कुक्कुट पक्षी शव के नमूनों में उच्च (बर्ड फ्लू) के संक्रमण की पुष्टि की है. इसलिए पोल्ट्री फॉर्म के मुर्गों और चूजों को मारकर जमीन में दफना दिय गया.
100 वंदे भारत ट्रेनें, 50 नमो भारत ट्रेनें और 100 अमृत भारत ट्रेनें बनाएगी रेलवे, जानें बजट में रेलवे को क्या कुछ मिला?
रायगढ़ कलेक्टर ने आगे कहा कि, बर्ड फ्लू संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए सरकारी पोल्ट्री फार्म परिसर में पूरे सुरक्षात्मक उपायों के साथ जेसीबी से गड्ढा खोदकर उसमें नमक और चूने की लेयर बिछा कर मारी गईं मुर्गियों और चूजों को दफनाया गया और ऊपर से फिर नमक और चुने की लेयर डाली गई.
रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने बताया कि बर्ड फ्लू के संक्रमण के रोकथाम के लिए पोल्ट्री फॉर्म की मुर्गियों और चूजों को मारकर दफनाया गया. यही नहीं, अंडों को भी नष्ट किया गया, ताकि संक्रमण न फैले. वहीं पोल्ट्री परिसर को संक्रमण मुक्त करने डिसइनफेक्शन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Stock Market: फटाफट खरीद लें ये 5 शेयर, मिडिल क्लास फ्रेंडली बजट से रॉकेट बन जाएंगे Stocks?