Union Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025-26 आज संसद में पेश हो गया. मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 12 लाख रुपए तक आय लोगों को इनकम टैक्स मुक्त कर दिया है. मिडिल क्लास के लिए घोषित बड़ी राहत का फायदा एफएमसीजी, कंज्यूमर गुड्स और ऑटो बनाने कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित होगा. ऐसे स्टॉक में पैसे लगाने वाले लोगों के लिए पांच ऐसे स्टॉक फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं.
कंज्यूमर फ्रेंडली कंपनियों के शेयरोंं को लगेंगे पंख
12 लाख रुपए की सालाना कमाई पर जीरो इनकम टैक्स का सीधी फायदा एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो सहित कुछ सेक्टर की कंपनियों को होगा. एक्सपर्ट्स की मानें तो सरकार ने टैक्स के रेट्स में भी बदलाव किया है, इससे कम इनकम वाले लोगों को फायदा होगा, जिसका सीधा फायदा कंज्यूमर फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों को मिलेगा.
लोगों हाथ में सालाना बचेंगे 1 लाख रुपए
सालाना 12 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स छूट का मतलब है कि हर महीने इनकम टैक्स विभाग को जाने वाले एक लाख रुपए बचेंगे. पहले 10 लाख से 12 लाख रुपए तक की इनकम पर 15 फीसदी टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, जिसका मतलब है कि सालाना 12 लाख रुपए कमाने वाले लोगों के पास हर साल 1 लाख रुपए अतिरिक्त होंगे.
नए स्लैब में लोगों पर टैक्स का बोझ घटेगा
माना जा रहा है नए टैक्स स्लैब के बचे एक लाख रुपयों का उपयोग मिडिल क्लास परिवार अपनी बुनियादी जरूरत की चीजों को खरीदने पर खर्च कर सकते हैं, जो उनकी जिंदगी को आसान बनाएंगी. ऐसे में कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में उछाल आने स्वाभाविक हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि नई रिजीम के टैक्स स्लैब में टैक्स का बोझ घटेगा.
New Income Tax BIll: अगले हफ्ते संसद में पेश होगा न्यू इनकम टैक्स बिल, जानिए वित्त मंत्री नए कानून को लेकर क्या कहा?
आपके ये 5 स्टॉक्स बन जाएंगे रॉकेट
इनकम टैक्स में राहत से 5 कंपनियों को शेयरों को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है. इनमें ऑटो, एफएमसीजी और होम अप्लायंसेज कंपनियां शामिल हैं. इस लिस्ट में मारुति सुजकी, हिंदुस्तान यूनी लीवर, होरो मोटो कॉर्प, वोल्टास और टीवीएस मोटर प्रमुख हैं. दुपहिया कंपनी हीरो मोटर्स की डिमांड गांव और शहरों में एक जैसी है.
बजट के बाद 6% उछला हीरो मोटोकॉर्प
बजट के ऐलान के बाद हीरो मोटोकार्प के शेयरों में जबर्दस्त तेजी दिखी. दोपहर में यह स्टॉक करीब 6 फीसदी तक चढ़ गया था। इसका भाव 5.80 फीसदी चढ़कर 4,417 रुपए पर चल रहा था. वहीं, HUL के शेयरो में भी 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद शानदार तेजी देखने को मिली, दोपहर में यह स्टॉक 5.92 फीसदी चढ़कर 2,551 रुपए पर चल रहा था.
ये भी पढ़ें-2047 तक परमाणु ऊर्जा से पैदा होगी 100 गीगावाट बिजली? वित्त मंत्री ने आवंटित किए 20 हजार करोड़