विज्ञापन

साइकोपैथ प्रेमी ने क‍िया प्रेमिका का मर्डर, जान‍िए क‍ितने खतरनाक होते हैं इस टाइप के बॉयफ्रेंड?

Chhattisgarh News: बलौदा बाजार में एक Psychopath प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी. आरोपी ने 19 Fake Instagram Accounts बनाए थे और महिलाओं की तरह कपड़े पहनता था. Chhattisgarh Police ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और Cyber Cell अब उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच कर रही है.

साइकोपैथ प्रेमी ने क‍िया प्रेमिका का मर्डर, जान‍िए क‍ितने खतरनाक होते हैं इस टाइप के बॉयफ्रेंड?

Chhattisgarh News Psychopath Boyfriend Case: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में युवती की हत्या के कारणों का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मामला जितना दर्दनाक है, उतना ही चौंकाने वाला भी. पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या करने वाला आरोपी एक साइकोपैथ प्रवृत्ति का युवक है, जो महिलाओं की तरह वेशभूषा धारण करता था और सोशल मीडिया पर महिलाओं के नाम से 19 फर्जी अकाउंट बनाकर उन्हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता था. प्रेम संबंध टूटने के बाद आरोपी ने अपनी प्रेमिका की पहले चाकू से गोदकर और लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी, और बाद में शव को पैरावट में जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया. 

यह भी पढ़ें- IPS Transfer Chhattisgarh: अंकिता शर्मा बनीं राजनांदगांव की नई SP, प्रफुल्ल ठाकुर संभालेंगे सक्ती की कमान

बलौदा बाजार थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चरोटी में 26 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान सालिक राम पैकरा (25 वर्ष) निवासी ग्राम चरोटी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी प्रेमिका तेजस्विनी पटेल की चाकू और लकड़ी से वार कर हत्या की और फिर शव को पैरावट में डालकर आग के हवाले कर दिया. 

Psychopath Boyfriend Case Baloda Bazar Chhattisgarh

Psychopath Boyfriend Case Baloda Bazar Chhattisgarh

युवती का शव जला हुआ मिला

घटना का खुलासा तब हुआ जब 25 अक्टूबर की सुबह ग्राम चरोटी में पैरावट के ढेर में एक युवती का जला हुआ शव मिला. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की, जिसमें शव पर धारदार हथियार के कई निशान मिले. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला सामने आने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की.

साइको प्रेमी सालिक राम पर क्‍यों हुआ शक?

बलौदा बाजार पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में साइबर सेल और सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम ने जांच को आगे बढ़ाया. गांव में कैंप लगाकर गवाहों और परिजनों के बयान लिए गए. जांच के दौरान आरोपी सालिक राम पर संदेह गहराया, जिसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. 

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava: 25 साल के हो चुके छत्तीसगढ़ की ये 25 खास बातें क्‍या आप जानते हैं?

शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच उगल दिया. आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की. उसने बताया कि वह और युवती दोनों बलौदा बाजार में मजदूरी करते थे और इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बने थे. कुछ महीनों से उनके बीच मतभेद चल रहे थे. युवती के अलग होने और मिलने से इनकार करने पर आरोपी ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.

प्रेमिका को मिलने बुलाया और कर दी हत्‍या

आरोपी ने बताया कि 24-25 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे उसने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया. मुलाकात के दौरान जब युवती ने उसके साथ रिश्ता फिर से जोड़ने से इनकार किया, तो उसने चाकू और लकड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को पास की पैरावट में डालकर आग लगा दी और घर जाकर सो गया ताकि किसी को शक न हो.  

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava 2025: छत्तीसगढ़ नहीं उगाता सबसे ज्यादा चावल, फिर भी क्यों कहलाता ‘धान का कटोरा'?

Psychopath Boyfriend Case Baloda Bazar Chhattisgarh

Psychopath Boyfriend Case Baloda Bazar Chhattisgarh

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि सालिक राम की मानसिक प्रवृत्ति असामान्य और साइकोपैथिक है. वह अक्सर महिलाओं की तरह वेशभूषा धारण करता था और उसके मोबाइल एवं घर से महिलाओं के कपड़े पहनकर खींची गई कई तस्वीरें बरामद हुई हैं.

Instagram पर महिलाओं के नाम और फोटो से 19 फेक अकाउंट

सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि आरोपी ने इंस्टाग्राम पर महिलाओं के नाम और फोटो से 19 फेक अकाउंट बनाए हुए थे. इन अकाउंट्स से वह महिलाओं से बातचीत कर उन्हें प्रभावित करने और संबंध बनाने की कोशिश करता था.

बलौदा बाजार पुलिस अब इन सोशल मीडिया अकाउंट्स और उनसे जुड़े लोगों की जांच कर रही है. वहीं साइबर सेल आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट्स की तकनीकी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने कितनी महिलाओं को धोखे में रखा और क्या किसी अन्य अपराध से उसका संबंध है.

क्या होता है साइकोपैथ?

व‍िशेषज्ञों के अनुसार साइकोपैथ ऐसे व्यक्ति को कहा जाता है जिसकी सोच और भावनाएं सामान्य लोगों से अलग होती हैं. उसमें दूसरों के प्रति संवेदना, अपराधबोध या पछतावे की भावना नहीं होती. वह आकर्षक और आत्मविश्वासी दिख सकता है, लेकिन भीतर से चालाक, ठंडे दिमाग वाला और स्वार्थी होता है. ऐसे लोग दूसरों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं और कई बार अपराध भी योजनाबद्ध तरीके से करते हैं. मनोविज्ञान में इसे “एंटीसोशल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (ASPD)” का एक गंभीर रूप माना जाता है, जिसका इलाज बेहद कठिन होता है. 

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava: 25 साल के हो चुके छत्तीसगढ़ की ये 25 खास बातें क्‍या आप जानते हैं?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close