विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2024

IIT भिलाई के 8 टॉपर्स को राष्ट्रपति मुर्मु ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

IIT भिलाई के 8 टॉपर्स को राष्ट्रपति मुर्मु ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

IIT भिलाई के 8 टॉपर्स को राष्ट्रपति मुर्मु ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भिलाई आईआईटी के दीक्षांत समारोह में 8 टॉपर्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि IIT भिलाई आकर मुझे गर्व हो रहा है. इस दौरान राष्ट्रपति ने गोल्ड मेडलिस्ट को बधाई दी. 

सभी पीएचडी होल्डर, डिग्रीधारकों को उपाधि दी गई. वहीं 31 छात्रों को सीनेट पुरस्कार दिया गया. 2023 बैच में 13 पीएचडी होल्डर, 27 एमटेक, 13 बीटेक आनर्स, 11 एमएससी और 123 बीटेक स्नातक शामिल हैं. इसके अलावा  2024 बैच में 8 पीएचडी, 20 एमएससी, 12 बीटेक आनर्स, 19 एमटेक और 150 बीटेक छात्रों को डिग्री दी गई.

बता दें कि दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सांसद विजय बघेल और कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहें. 

ये भी पढ़े: रतन टाटा की 10, 000 करोड़ की प्रॉपर्टी किसे मिलेगी ? जानिए 'उसूलों' वाली अनोखी वसीयत में क्या है?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close