31 अक्टूबर को ही क्यों मनाए दिवाली? जानें असली वजह
                            
            
                            
                            
            
                            Content Credit: Priya Sharma
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
इस साल दिवाली का त्योहार मनाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
दिवाली का त्योहार हर साल पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार लोगों में भ्रम है कि दिवाली कब मनाई जाएगी. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
कुछ लोगों का मानना है कि दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी तो कई लोग 1 नवंबर को दीपावली की तारीख बता रहे हैं.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
ऐसे में हर कोई कंफ्यूज है, आखिर दिवाली की असली तारीख क्या है?
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
ऐसे में आप यहां जानें कि कब है दिवाली. 
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
पंचांग के अनुसार, दिवाली यानी बड़ी दिवाली गुरुवार, 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
दरअसल,इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर को है.ये कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी है, जिसे छोटी दिवाली भी कहा जाता है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
वहीं इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
दरअसल, अमावस्या की तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3:52 बजे से शुरू हो रही है जो 1 नवंबर की शाम 6:16 बजे तक है.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
वहीं अमावस की रात 31 अक्तूबर को पड़ रही है. ऐसे में दिवाली इसी रात को मानना उचित होगा.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
और अमावस की वजह से ही दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            ये भी पढ़े: 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here