Chhattisgarh News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति भिलाई आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई. इस दौरान मुर्मु ने आदिवासी समुदायों से प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाने की सीख लेने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि आदिवासी भाई-बहनों की सक्रिय भागीदारी के बिना देश का विकास संभव नहीं है.
संस्थान के प्रयासों की राष्ट्रपति ने की सराहना
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई के तीसरे और चौथे संयुक्त दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रौद्योगिकी के माध्यम से आदिवासी समुदाय के मुद्दों और समस्याओं के समाधान के लिए संस्थान के प्रयासों की सराहना की.
राष्ट्रपति ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ आदिवासी संस्कृति और परंपरा से समृद्ध है. आदिवासी समुदाय प्रकृति को बहुत करीब से समझता है और सदियों से पर्यावरण के साथ सामंजस्य बिठाकर रहता आ रहा है. आदिवासी भाई-बहन प्रकृति से जुड़ी अपनी जीवनशैली से प्राप्त ज्ञान के भंडार हैं. उनकी सोच और उनकी जीवनशैली को समझकर हम भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, लेकिन देश का विकास तभी संभव है जब आदिवासी भाई-बहन इसमें सक्रिय भागीदार बनें.'
IIT-भिलाई एग्रीटेक, हेल्थटेक और फिनटेक पर ध्यान केंद्रित कर रहा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, ‘आईआईटी-भिलाई विशेष रूप से एग्रीटेक, हेल्थटेक और फिनटेक पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. आईआईटी-भिलाई ने एम्स-रायपुर के सहयोग से एक मोबाइल ऐप विकसित किया है, जिसस गांवों में लोगों को उनके घर पर ही चिकित्सा और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव उपलब्ध कराए जा रहे हैं. संस्थान ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के साथ मिलकर किसानों के लिए तकनीकी समाधान तैयार किया है, जिससे उन्हें मार्गदर्शन मिलता है और अपने संसाधनों का सही उपयोग करने में मदद मिलती है.'
विकसित भारत की पहचान बनेगा 'इकोसिस्टम'
राष्ट्रपति ने कहा कि संस्थान लघु वनोपज महुआ के संग्रहण में लगे आदिवासी समुदाय से जुड़े लोगों के विकास पर काम कर रहा है. मुर्मु ने कहा कि पुराने और प्रतिष्ठित आईआईटी नए आईआईटी के साथ मिलकर भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए एक मजबूत ‘इकोसिस्टम' तैयार करेंगे और यह ‘इकोसिस्टम' विकसित भारत की पहचान बनेगा.
ये भी पढ़े: IIT भिलाई के 8 टॉपर्स को राष्ट्रपति मुर्मु ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)