
Mor Awas Mor Adhikar: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में आयोजित 'मोर आवास, मोर अधिकार' कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. सुशासन तिहार के तहत हो रहे इस कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "सबसे पहले भारतीय सेना, सेना के शौर्य, उनकी वीरता, जवानों के अचूक निशाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सटीक रणनीति को प्रणाम. छत्तीसगढ़ में आजीविका मिशन का अद्भुत काम हुआ है. हर एक बहन जो आजीविका मिशन से जुड़ी है, उसे लखपति दीदी बनाना है. 3 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बन गई है, और हमारा लक्ष्य 4 लाख लखपति दीदी बनाने का है. मोदी है तो मुमकिन है पक्के आवास के सर्वे की सूची में अगर किसी का नाम छूट गया हो तो चिंता मत करना. अब फिर से सर्वे शुरू हो गया है, हर गरीब को पक्का मकान हमारी सरकार का संकल्प है."
छत्तीसगढ़ के बहनों और भाइयों,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 13, 2025
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सर्वे की सूची में अगर किसी का नाम छूट गया हो तो चिंता मत करना।
घर-घर जाकर सर्वे हो रहा है, जिनके कच्चे मकान हैं, उनको पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। pic.twitter.com/f0ruBDvhMV
माेदी है तो मुमकिन है : 'मामा' शिवराज
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि "आज छत्तीसगढ़ के मेरे भाई-बहनों के हाथों में घर की चाबी है और चेहरे पर मुस्कुराहट. हमने जो वादा किया था, वह पूरा किया. अब डबल इंजन की सरकार है, आपके 'मोर आवास, मोर अधिकार' को कोई नही छीन सकता. छत्तीसगढ़ के बहनों और भाइयों, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सर्वे की सूची में अगर किसी का नाम छूट गया हो तो चिंता मत करना. घर-घर जाकर सर्वे हो रहा है, जिनके कच्चे मकान हैं, उनको पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे."
आज का दिन ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 2018 के आवास प्लस की सूची में जो मकान शेष रह गए थे, उसका स्वीकृति पत्र मुख्यमंत्री जी को सौंप रहा हूं। pic.twitter.com/fSXqhtAA7w
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 13, 2025
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों के मकान छीनने का पाप किया था... pic.twitter.com/E6bbS5oKy9
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 13, 2025
भूपेश बघेल सरकार ने किया था पाप : शिवराज
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि "प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की पात्रता के लिए पहले कई शर्ते और नियम थे, अब उन्हें सरल बना दिया गया है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों के मकान छीनने का पाप किया था." शिवराज सिंह ने कहा कि "मेरी बहनों, आज मैं तुमसे यह कहने आया हूं कि हर एक बहन, हर एक दीदी जो सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ीं हैं, उनको लखपति दीदी बनाना है. 29 मई से 12 जून 2025 तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी "विकसित कृषि संकल्प अभियान" के तहत हमारे वैज्ञानिक हर जिलों में जाएंगे."
'जशप्योर' के उत्पादों की हुई सराहना
केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और स्वावलंबन की भावना से ओतप्रोत "जशप्योर" ब्रांड के उत्पादों की सराहना की. चौहान ने "जशप्योर" के उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 'जशप्योर' न केवल एक ब्रांड है, यह छत्तीसगढ़ी माटी की महक, आदिवासी बहनों की मेहनत और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ का प्रतीक बन चुका है. 'जशप्योर' के उत्पादों में न सिर्फ छत्तीसगढ़ी माटी की महक थी, बल्कि बहनों का प्रेम भी था.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के स्वसहायता समूह द्वारा तैयार जशप्योर ब्रांड के खाद्य पदार्थों से सुसज्जित विशेष परंपरागत टोकरी भेंट की। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने जशपुर की समृद्ध… pic.twitter.com/Gpk2Qj930b
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 13, 2025
वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि "आज माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को "जशप्योर" ब्रांड द्वारा लघु वनोपजों से तैयार किए गए शुद्ध, स्वास्थ्यवर्धक एवं उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पादों से सुसज्जित टोकरी भेंट कर जशपुर की संस्कृति से परिचित कराया. स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गई छींद कांसा की टोकरी में डेकी, कुटा, जवां फूल चावल, ग्रीन टी गिफ्ट पैकेट, टाऊ पास्ता, टाऊ महुआ कुकीज, महुआ गोंद लड्डू, रागी, मखाना लड्डू, महुआ से निर्मित च्यवनप्राश, शीरप, शहद ,चाय जैसे उत्पाद है. माननीय केन्द्रीय मंत्री जी ने जिज्ञासापूर्ण भाव से इन उत्पादों की जानकारी ली और आदिवासी महिलाओं द्वारा निर्मित इन उत्पादों की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की. यह उत्पाद केवल स्वाद ही नहीं, बल्कि समर्पण, स्वावलंबन और आदिवासी बहनों के परिश्रम, कौशल और आत्मविश्वास का प्रतीक भी है. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल' की भावना को चरितार्थ करते हुए, हमारी सरकार स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित कर, आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है."
पक्का आवास देने का संकल्प पूरा : CM साय
सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार ने हर जरूरतमंद को पक्का आवास देने का संकल्प पूरा किया है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने 3 लाख से अधिक आवासों का स्वीकृति पत्र सौंपा है, इसके साथ ही 18 लाख आवास का वादा भी साकार हुआ. हर जरूरतमंद को मिले पक्का आवास, यही है हमारा लक्ष्य, यही है हमारा संकल्प. प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का प्रदेश के जरूरतमंद लोगों के लिए 18 लाख पक्के आवास का जो संकल्प था वह आज साकार हो रहा है. माननीय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने 3 लाख से अधिक आवासों का स्वीकृति पत्र सौंपा, साथ ही 51000 लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी. इस पुनीत कार्य के लिए उनका सादर आभार. गरीबों-जरूरतमंदों के पक्के आवास के सपनों को पूरा होते देख आत्मिक संतोष प्राप्त होता है. हमारी सरकार गरीबों को उनका अधिकार दिलाने हेतु संकल्पित है.
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: जय जोहार! छत्तीसगढ़ में शिवराज सिंह चौहान, सौगातों को लेकर क्या कहा? देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें : Sand Mafia: रेत माफिया ने कांस्टेबल को ट्रैक्टर से रौंदा! हाई कोर्ट ने जताई चिंता, जानिए क्या कहा?
यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2025: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की प्रेक्षा का कमाल! 97% अंक लाने के बाद अब ये है सपना