
Success Story: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं. इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 5 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. 88.39 प्रतिशत छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, जो पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से थोड़ा अधिक है. इस अवसर पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की होनहार छात्रा प्रेक्षा जैन ने 97% अंक अर्जित कर पूरे जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है. एनडीटीवी (NDTV) की ओर से प्रेक्षा जैन को ढेरों शुभकामनाएं और उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन पर विशेष बातचीत भी की गई.
ऐसी है सफलता की कहानी
प्रेक्षा ने बातचीत में बताया कि पढ़ाई की शुरुआत से ही उन्होंने नियमितता बनाए रखी. "अप्रैल से ही मैंने पूरे सेशन की पढ़ाई गंभीरता से शुरू की." उन्होंने कहा कि जब भी पढ़ने बैठती थीं तो एंजायटी होती थी, परिणाम को लेकर डर भी लगता था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
आगे का क्या है टारगेट?
प्रेक्षा का सपना UPSC की तैयारी कर प्रशासनिक सेवा में जाने का है. उनका मानना है कि परिवार का संबल सफलता का आधार बना. प्रेक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा, "परिवार ने मुझे भावनात्मक और मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखा."
परिवार का क्या कहना है?
उनकी मां नैना जैन ने कहा "हमें भरोसा था कि बिटिया अच्छा करेगी, हमने कभी दबाव नहीं डाला. जब परिणाम आए तो आंखें नम हो गईं." वहीं पिता सचिन जैन ने भावुक होते हुए कहा, "बेटी ने आज हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. यह पल हमारे लिए अविस्मरणीय है."
यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2025: बेटियों ने मारी बाजी, 91% से ज्यादा लड़कियां Pass, यहां देखिए कैसा रहा रिजल्ट
यह भी पढ़ें : CBSE 12th Results: 12वीं में MP के 82.46% स्टूडेंट Pass, बेटों पर यहां भी बेटियां भारी, देखिए रिजल्ट
यह भी पढ़ें : Sand Mafia: रेत माफिया ने कांस्टेबल को ट्रैक्टर से रौंदा! हाई कोर्ट ने जताई चिंता, जानिए क्या कहा?
यह भी पढ़ें : CBSE 10th Result 2025: CBSE 10वीं का रिजल्ट हुए घोषित, 93.66% स्टूडेंट हुए Pass, रिजल्ट यहां करें चेक