विज्ञापन
Story ProgressBack

IIT भिलाई का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण, 1090 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है 400 एकड़ में फैला यह कैंपस

IIT Bhilai New Campus: आईआईटी के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 14 जून 2018 को रखी थी. इसका निर्माण कार्य 8 जुलाई 2020 को शुरू हुआ था, जो मात्र 4 वर्ष में बनकर तैयार हो गया है.

Read Time: 3 min
IIT भिलाई का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण, 1090 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है 400 एकड़ में फैला यह कैंपस

Chhattisgarh News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai) के स्थायी परिसर का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया. आईआईटी भिलाई का यह कैंपस 400 एकड़ के रकबे पर आधारित है. इसके निर्माण में कुल 1090 करोड़ रुपये की लागत आई है.

आईआईटी के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 14 जून 2018 को रखी थी. इसका निर्माण कार्य 8 जुलाई 2020 को शुरू हुआ था, जो मात्र 4 वर्ष में बनकर तैयार हो गया है. फिलहाल, अस्थाई रूप से रायपुर के जीईसी कॉलेज (GEC College) में आईआईटी भिलाई के छात्रों की पढ़ाई हो रही थी. फिलहाल 700 विद्यार्थी यहां पढ़ाई कर रहे हैं, जो बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ़ साइंस और पीएचडी कर रहे हैं. 

केंद्रीय विद्यालयों के भवन का भी करेंगे लोकार्पण

आईआईटी भिलाई के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और  केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, दुर्ग के सांसद विजय बघेल मौजूद थे. इसके अलावा आईआईटी के अधिशासी मंडल के अध्यक्ष के. वेंकटरमण और निदेशक आईआईटी प्रोफेसर राजीव प्रकाश भी मौजूद रहे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू से भिलाई आईआईटी के स्थाई कैंपस तथा कवर्धा और कुरुद केन्द्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवनों का भी किया ऑनलाइन लोकार्पण किया. 

ये भी पढ़ें- पहले से लिखी हुई कॉपी जमा करने वाली थी टीचर, 10वीं बोर्ड परीक्षा में पकड़ी गई बड़ी नकल

नदियों और पर्वतों के नाम पर रखे गए हैं भवनों के नाम

भिलाई आईआईटी में निर्मित भवनों के नाम छत्तीसगढ़ के प्रमुख नदियों और पर्वतों के नाम पर रखे गए हैं. आईआईटी भिलाई का यह परिसर 400 एकड़ में फैला है. इसके निर्माण में कुल 1090 करोड़ की लागत आई है. इसे बनाने में चार वर्ष का समय लगा है. 

ये भी पढ़ें- हम लोग फेल हो जाएंगे... स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते अधर में लटका 12वीं के छात्रों का भविष्य

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं. इससे पहले समवार को प्रदेश के 211 स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत विकसित करने का भी केंद्रीय मान संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को की थी. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close