विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2024

PM Modi in Chhattisgarh: इस कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर मोदी हुए हमलावर, कहा-कांग्रेस कर रही देश को तोड़ने की कोशिश

Narendra Modi on Congress: छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिणी गोवा से कांग्रेस के प्रत्याशी की टिप्पणी पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश को बांटने की कोशिश कर रही है.

PM Modi in Chhattisgarh: इस कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर मोदी हुए हमलावर, कहा-कांग्रेस कर रही देश को तोड़ने की कोशिश
Narendra Modi in Chhattisgarh

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के गोवा (Goa Lok Sabha Congress Candidate) से लोकसभा उम्मीदवार की टिप्पणी को लेकर निशाना साधा. कांग्रेस प्रत्याशी विरीएटो फर्नांडिस ने कहा था कि तटीय राज्य पर भारतीय संविधान (Indian Constitution) थोपा गया है. मोदी ने इसे देश को तोड़ने की एक ‘चाल' बताया. उन्होंने चुनावी रैली में आरोप लगाया कि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से ही तुष्टिकरण में लगी हुई है.

जांजगीर-चांपा (Janjgir Champa) की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मेरी एक बात याद रखें कि ‘इंडी' गठबंधन को आपको दिया गया वोट केंद्र में सरकार नहीं बना सकता. भाजपा नीत राजग को दिया गया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा. इसलिए आपको हर बूथ पर कमल खिलाना है.'

कांग्रेस को देश के बड़े हिस्से ने नकारा-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती कस्बे के करीब एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दक्षिण गोवा के कांग्रेस उम्मीदवार विरीएटो फर्नांडिस के कथित बयान को लेकर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस को देश के एक बड़े हिस्से ने नकार दिया है इसलिए वह देश में अपने लिए ऐसे टापू बनाना चाहती है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की सत्ता में भागीदारी पच नहीं रही है, इसलिए कांग्रेस ने एक बड़ा खेल शुरू कर दिया है. 

उन्होंने कहा, ‘‘पहले कर्नाटक से कांग्रेस के सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को अलग देश घोषित कर देंगे. अब कांग्रेस के गोवा के उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा पर भारत का संविधान लागू नहीं होता है. वह साफ-साफ कह रहे हैं कि गोवा पर देश का संविधान थोपा गया है.''

इस बयान पर पीएम मोदी हुए हमलावर

प्रधानमंत्री ने दक्षिण गोवा के कांग्रेस उम्मीदवार विरीएटो फर्नांडिस के उस बयान का जिक्र करते हुए हमला बोला, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि पुर्तगाल से आजादी मिलने के बाद गोवा पर भारतीय संविधान थोपा गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'उन्होंने (कांग्रेस उम्मीदवार) ने यह बात कांग्रेस के शहजादे को बताई है. यह बाबा साहब आंबेडकर का अपमान है कि नहीं. यह भारत के संविधान का अपमान है कि नहीं. यह भारत के संविधान के साथ छेड़छाड़ है कि नहीं है. कांग्रेस का उम्मीदवार कह रहा है कि गोवा में देश का संविधान नहीं चलेगा.'

ये भी पढ़ें :- NDTV Election Carnival: रायपुर में बृजमोहन के सामने है विकास की चुनौती, BJP के गीत पर कांग्रेस की शायरी

कांग्रेस के पास देश के लिए दृष्टिकोण नहीं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास ना देश के लिए कोई दृष्टिकोण है ना ही उसे गरीब के कल्याण के बारे में कुछ पता है. पीएम ने कांग्रेस के इस आरोप पर भी निशाना साधा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरी बार सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी. उन्होंने कहा, 'कितने दिन झूठ चलाते रहोगे, मेरे शब्द लिख कर रख लो, मोदी और भाजपा को छोड़िए, बाबा साहब आंबेडकर आकर कहेंगे तो भी यह होने वाला नहीं है, कोई संविधान बदल नहीं सकता है.'

ये भी पढ़ें :- जेपी नड्डा, अमित शाह के बाद PM मोदी का भी छत्तीसगढ़ में कैंप..आखिर छोटे राज्य पर बड़ा फोकस क्यों?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close