विज्ञापन

निगम के दिए जख्म पर सीएम ने लगाया मुआवजे का मरहम... सीवरेज के गड्ढे में गिरने से हुई थी मासूम की मौत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीवरेज निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, दो अन्य घायल बच्चों की स्थिति पर निगरानी रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

निगम के दिए जख्म पर सीएम ने लगाया मुआवजे का मरहम... सीवरेज के गड्ढे में गिरने से हुई थी मासूम की मौत

CG NEWS: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीवरेज बनाने के लिए खोदे गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत को लेकर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुआवजे का ऐलान किया. सीएम के निर्देश पर मृत बालक दिव्यांश के परिवारजनों को तत्काल 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी गई. बता दें कि रायपुर नगर निगम की ओर से यह गड्ढा सीवरेज निर्माण के लिए खोदा गया था. घटना के बाद लोगों में निगम के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. 

एक सरकारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा रायपुर के गुलमोहर पार्क पीएमवाय कॉलोनी में विगत दिवस हुई आकस्मिक दुर्घटना में मृत बालक दिव्यांश के शोकसंतप्त परिवारजनों को तत्काल 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता देने के निर्देश पर परिवारजनों को तत्काल सहायता राशि दी गई. 

दो अन्य बालकों की स्थिति पर निगरानी

विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर रायपुर जिला प्रशासन और रायपुर नगर पालिक निगम के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ सतत संपर्क बनाकर आकस्मिक घटना के तत्काल पश्चात अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे दो अन्य बालकों की स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं. दोनों बालकों का स्वास्थ्य निरंतर सुधर रहा है. चिकित्सकगण लगातार दोनों बालकों के स्वास्थ्य की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 

डिप्टी सीएम ने कही जांच की बात 

मासूम की मौत के बाद लोगों में निगम के खिलाफ भारी गुस्सा है. इस बीच उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने घटना को दुर्भाग्यजनक बताते हुए जांच की बात कही है. 

क्या है पूरा मामला? 

रायपुर के नगर निगम की लापरवाही की वजह से गुलमोहर बीएसयूपी कॉलोनी में सीवरेज के खुले गड्डे में तीन बच्चे नहाने उतरे जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. निगम की कॉलोनी की ज़मीनी हकीकत जानने के लिए एनडीटीवी की टीम पहुंची. एनडीटीवी ने देखा कि कॉलोनी में एक नहीं दो गड्डे खुले हैं. हालांकि एक गड्डे में पानी भरा है और वहां बेहद बदबू है, जिसकी वजह से वहां कोई नहीं जाता है. जबकि दूसरे गड्डे में बच्चे कल नहाने गए थे, इस दौरान एक बच्चे दिव्यांश की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे प्रियांशु और अंश अस्पताल में भर्ती हैं. 

ये भी पढ़ें- Vijay Sharma: चौक पर बैठ चखा गर्म पकौड़े-भजिया का स्वाद, बारिश का मजा लेते नजर आए डिप्टी सीएम विजय शर्मा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close