
Chhattisgarh News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) द्वारा विस्फोटकों की खरीद और आपूर्ति में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया.
आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने जगदलपुर स्थित एनआईए विशेष न्यायालय के समक्ष दाखिल अपने आरोप पत्र में मंतोष मंडल और सेला नागार्जुन उर्फ एस नागार्जुन का नाम लिया है, जो राज्य के सुकमा जिले के पटनमपारा के निवासी हैं.
इन गतिविधियों में थे शामिल
एनआईए ने एक बयान में कहा कि दोनों लोगों की पहचान सीपीआई (माओवादी) के कथित समर्थक/ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के रूप में की गई है और वे प्रतिबंधित संगठन के लिए विस्फोटकों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की ऑनलाइन खरीद में सक्रिय रूप से शामिल पाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी सामग्री अवैध रूप से पाई गई, जिसका उद्देश्य सुरक्षा बलों के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए आईईडी तैयार करने के लिए सुकमा के जगरगुंडा क्षेत्र में सीपीआई (माओवादी) सदस्यों को आपूर्ति करना था.
ये सामग्री हुई थी बरामद
राज्य पुलिस ने पिछले साल 25 सितंबर को मंतोष और सेला की गिरफ़्तारी के बाद मूल रूप से मामला दर्ज किया था. उनके खुलासे के आधार पर, टिफ़िन बम, डेटोनेटर, पोटेशियम नाइट्रेट, एल्युमीनियम धातु पाउडर आदि सहित विस्फोटक सामग्री बरामद की गई, साथ ही पैकेजिंग रैपर, नक्सल साहित्य और मोबाइल फ़ोन जैसी अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई. एनआईए ने 23 दिसंबर, 2024 को मामला फिर से दर्ज किया और अपनी आगे की जांच जारी रखी.
ये भी पढ़ें- Happy To Be Fatty: शादी के बाद बढ़ रहा है मोटापा, तो चिल करो!