
Negligence In Gariaband District Hospital : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला अस्पताल का निरीक्षण करने गुरुवार को महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा और राजिम विधायक रोहित साहू पहुंचे. जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज भगवान भरोसे चल रहा है, लेकिन अटेंडेंस रजिस्टर में डॉक्टरों की हाजिरी चालाकी से दर्ज हो रही है. जब महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा और राजिम विधायक रोहित साहू निरीक्षण करने पहुंचे, तो वहां का हाल देखकर हैरान रह गए. कई डॉक्टर महीनों से अस्पताल नहीं आए, फिर भी उनकी तनख्वाह जारी है. जिसमे डॉ. महावीर अग्रवाल और डॉ. निशा नवरत्न को मरीजों ने सालों से नहीं देखा. एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र चौधरी महीने में सिर्फ 8-10 दिन आते हैं, लेकिन पूरी सैलरी लेते हैं.
श्वेता शर्मा ने लगाई क्लास!
निरीक्षण के दौरान जहां विधायक और महिला आयोग की सदस्य शांत दिखे, वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. श्वेता शर्मा ने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था पर अपने परिचित अंदाज में कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों की जमकर क्लास ली. जिला अस्पताल निरीक्षण के द्वारा विधायक रोहित साहू और महिला आयोग की सदस्य दोनों को ही अटेंडेंस रजिस्टर में भारी गोलमाल और झोल झाल देखने को मिला जिसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सा अधिकारी को जल्द से जल्द बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- CG Vyapam Exam: फार्म फ्री होते ही आवेदकों की दिखी भरमार, 21 हजार में सिर्फ 1900 आवेदक ही पहुंचे सरकार
गरियाबंद को जिला बने 12 साल, अस्पताल जस का तस
गरियाबंद को जिला बने 12 साल बीत चुके हैं मगर आज भी जिला अस्पताल की व्यवस्था बद से बत्तर स्थिति में है गरियाबंद जिला अस्पताल की व्यवस्था में सुधार आने के बदले दिनों दिन यहां की व्यवस्था गिरती ही जा रही है लोगों का सवाल है कि क्या बायोमेट्रिक सिस्टम और नोटिस से अस्पताल की व्यवस्था सुधरेगी, या फिर यह भी नेताओं की नई नौटंकी साबित होगी?
ये भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में कार से आए दबंग, प्रॉपर्टी ब्रोकर के ऊपर बरसाए, लात, घूसे और गमले; देखें Video