Chhattisgarh Poll of Polls 2023: एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कम से कम 49 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को यहां कुल 90 विधानसभा सीटों में 38 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस के अलावा यहां अन्य को 3 सीटें मिल सकती है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे बढ़ते दिख रही है, क्योंकि एग्जिट पोल में कांग्रेस को बीजेपी पर स्पष्ट बढ़त मिलने का संकेत दिख रहा है. एग्जिट पोल को लेकर विभिन्न एजेंसियों ने जो अनुमान दिया है उसमें साफ दिख रहा है कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है.
NDTV Chhattisgarh Poll of Polls 2023
बीजेपी- 38 सीटें
कांग्रेस- 49 सीटें
बीएसपी- 0 सीटें
अन्य- 3 सीटें
कुल सीटें- 90
छत्तीसगढ़ में किसकी बन सकती है सरकार ? #NDTVPollOfPolls में देखिए सारे #ExitPolls का निचोड़ #ElectionsWithNDTV #ChhattisgarhElection2023 pic.twitter.com/1TeOnfwKPb
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 30, 2023
छत्तीसगढ़ चुनाव रिजल्ट को लेकर अब तक जितने भी एजेंसियों ने अपना अनुमान बताया है. उसमें साफ दिख रहा है कि, कांग्रेस सरकार बनाने के लिए तैयार है. बता दें, 90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए 46 सीटें चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh Exit Polls 2023: मध्यप्रदेश में 'महारथी' कोई नहीं, BJP-कांग्रेस में होगी कड़ी टक्कर
एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत देने वाली एजेंसियां
India TV- CNX ने कांग्रेस को 46-56 सीटें दी है, जबकि कांग्रेस को 30 से 40 सीटें मिल रही है.
News 24-Today's Chanakya ने कांग्रेस के 49 से 65 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है. जबकि बीजेपी को 25 से 41 सीटें मिलते दिख रही है.
Times Now-ETG ने कांग्रेस को 48 से 56 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि बीजेपी को 32 से 40 सीटें मिल सकती हैं.
Dainik Bhaskar के मुताबिक, कांग्रेस को 46 से 55 सीटें मिलते दिख रही है. जबकि बीजेपी को 35 से 45 सीटें मिल सकती है.
Republic TV- Matrize की बात करें तो इसने कांग्रेस को 44 से 52 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि बीजेपी को 34 से 42 सीटें मिलते दिख रही है.
इंडिया टूटे- एक्सिस माई इंडिया ने भी कांग्रेस को 40 से 50 सीटें दी है. जबकि बीजेपी को 36 से 46 सीटें.
एबीपी न्यूज सी वोटर्स के मुताबिक कांग्रेस को 41-53 सीटें मिल रही है तो बीजेपी को 36 से 48 सीटें.
यह भी पढ़ेंः NDTV Poll of Polls: MP में BJP को 124 सीटों का अनुमान, 102 पर जीत सकती है कांग्रेस
बता दें, छत्तीसगढ़ में पिछली बार भूपेश बघेल ने कांग्रेस की सरकार स्थापित की थी. वहीं, 5 साल के कार्यों के दम पर उन्होंने जनता से वोट की मांग की थी. वहीं बीजेपी ने एन्टी-इन्कम्बैन्सी (सत्तापक्ष के ख़िलाफ़ लहर) के जरिए छत्तीसगढ़ में जनता से वोट मांगने का प्रयास किया है. हालांकि, असल रिजल्ट तो 3 दिसंबर को आने वाला है जिसमें सारी तस्वीरें साफ हो जाएगी.