विज्ञापन

“बस्तर अब विकास की पहचान, नक्सलवाद नाममात्र बचा”- NDTV कॉन्क्लेव 2025 में बोले डिप्टी CM अरुण साहू

NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: एनडीटीवी छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव 2025 में डिप्टी सीएम अरुण साहू ने राज्य के 25 साल की उपलब्धियों पर बात की. Deputy CM Arun Sahu ने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद तेजी से कम हुआ है और सड़क, पर्यटन व खेलों में बड़ा बदलाव आया है.

“बस्तर अब विकास की पहचान, नक्सलवाद नाममात्र बचा”- NDTV कॉन्क्लेव 2025 में बोले डिप्टी CM अरुण साहू

NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: एनडीटीवी ‘छत्तीसगढ़ के बेमिसाल 25 साल' पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस मौके पर राजधानी रायपुर में आयोजित एनडीटीवी छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव (NDTV Chhattisgarh Conclave 2025) में बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत कर रही हैं. छात्र राजनीति से डिप्टी सीएम पद तक पहुंचे अरुण साहू ने कहा कि एनडीटीवी अपने इस मंच से अमृत मंथन का काम कर रहा है. सबको राम-राम व जय जोहार.

यह भी पढ़ें : NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: 18 लाख से अधिक आवास; डिप्टी सीएम ने बताया कैसे शुरू हुआ मोर आवास मोर अधिकार 

छत्तीसगढ़ अनल‍िम‍िटेड थीम पर डिप्टी सीएम अरुण साहू ने कहा कि बारिश के दिनों में मेरा गांव टापू बन जाता था. हम स्कूल जाने तक में परेशान होते थे. इन 25 सालों में सड़क के मामले में छत्तीसगढ़ की जो तरक्की हुई है, वह न केवल अधिकांश गांवों को सड़क से जोड़ती है बल्कि नेशनल हाईवे तक भी काफी निर्माण हुआ है.

सड़कों के साथ-साथ औद्योगिक निवेश आ रहा है. इसी के अनुरूप सड़कों का स्तर सुधार रहे हैं. पुरानी सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ नई सड़कों का तेज गति से निर्माण हो रहा है.

नक्सलवाद की जड़ वाले बस्तर जैसे इलाकों में सड़क निर्माण पर डिप्टी सीएम अरुण साहू ने कहा कि बस्तर के अंदरूनी गांवों में सड़क बनाना कठिन था. सुरक्षा मुहैया करवाने पर ही कोई ठेकेदार सड़क बनाने को तैयार होता था. अब नक्सलवाद सिमटने पर सड़कों का तेजी से विकास हो रहा है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बस्तर में सड़कों का जाल बिछा रही हैं. 

यह भी पढ़ें : NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: स‍िक्‍क‍िम की तर्ज पर कृषि में आगे बढ़ रहा-ओपी चौधरी व‍ित्‍त मंत्री

नक्सलवाद पर बोलते हुए डिप्टी सीएम अरुण साहू ने कहा कि विकास सतत प्रक्रिया है. अब एजेंसियां अंदरूनी गांवों में जाकर भी विकास कार्य कर रही हैं. नक्सलवाद सिमटने से सड़कों के काम में गति आई है क्योंकि सड़क बनाने वालों को सुरक्षा की आवश्यकता नहीं पड़ती.

बस्तर में अब नक्सलवाद नाममात्र के क्षेत्रों में ही बचा है. चित्रकूट जैसे पर्यटन स्थलों पर कोई दिक्कत नहीं है. होमस्टे समेत अन्य सुविधाएं बढ़ा रहे हैं. दुनिया का सबसे खूबसूरत जंगल बस्तर में है. यहां प्राचीन काल से जुड़े स्थान हैं, जिनका लोग आसानी से भ्रमण कर सकेंगे.

बतौर खेल मंत्री डिप्टी सीएम अरुण साहू ने बस्तर ओलंपिक पर कहा कि 2024 में जब यह आयोजन हुआ था तो 1 लाख 65 हजार पंजीयन हुए थे. इस बार 3 लाख 91 हजार पंजीयन हुए हैं, जिनमें से 2 लाख बेटियां हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कैसे बदलाव हो रहा है. यहां की खेल प्रतिभाओं को मंच देने का काम सरकार कर रही है. बस्तर ओलंपिक के बाद बीस आइकन चुने गए हैं और उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

डिप्टी सीएम अरुण साहू ने कहा कि बस्तर के युवाओं को आगे बढ़ाने और मुख्यधारा में लाने के लिए बस्तर ओलंपिक ने बड़ी भूमिका निभाई है. बस्तर और सरगुजा के खिलाड़ियों में गजब की प्रतिभा है. हमारे पास क्रिकेट, फुटबॉल आदि के अच्छे स्टेडियम हैं. हम आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल भी कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उस चुनाव में राजनीतिक बातों का अनावश्यक गुब्बारा बनाया गया था. हमें पहले जहां 41 फीसदी वोट मिलते थे, वहीं यह बढ़कर 46 प्रतिशत तक पहुंच गए और हमें 54 सीटें मिलीं. छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

राजनीति और अपनी निजी जिंदगी के सवालों पर डिप्टी सीएम अरुण साहू ने कहा कि छात्र जीवन में मैं रचनात्मक राजनीति करता था. प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता था. उच्च न्यायालय में शासकीय अधिवक्ता रहने के बाद साल 2019 में राजनीति में सक्रिय हो गया. मैं अपने काम को 100 फीसदी मेहनत और समय देकर करता हूं. छात्र राजनीति, शासकीय अधिवक्ता और डिप्टी सीएम के रूप में मैं उसी समर्पण भाव के साथ काम करता हूं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close