IED Blast in Bijapur: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले (Bijapur Naxalite Area) में प्रेशर बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण घायल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों (Security forces) को निशाना बनाने के लिए सड़क पर विस्फोटक (IED) लगाया था, जिसकी चपेट में आकर ग्रामीण (Villager injured in Blast) बुरी तरह से घायल हो गया. इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
मछली पकड़ने गया था ग्रामीण
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बीजापुर के धरमाराम गांव के पास प्रेशर बम की चपेट में आकर चंद्रैया सपका (50) घायल हो गया. उन्होंने बताया कि चन्द्रैया मंगलवार सुबह मछली पकड़ने के लिए चिंतावागु नदी गया था, जहां से वापस लौटने के दौरान रास्ते में वह प्रेशर बम की चपेट में आ गया. जिससे उसके दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ब्लास्ट के कुछ देर बाद चंद्रैया घिसटते हुए नदी किनारे तक पहुंचा और ग्रामीणों को मदद के लिए पुकारा. जिसके बाद खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसे गांव तक पहुंचाया.
CRPF के दल ने पहुंचाया हॉस्पिटल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन के दल ने घायल ग्रामीण को कोबरा फील्ड अस्पताल पहुंचाया. पामेड़ गांव में स्थित कोबरा बटालियन के शिविर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल ग्रामीण को एम्बुलेंस की मदद से बेहतर उपचार के लिए तेलंगाना के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.
ये भी पढ़ें - नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का शक
ये भी पढ़ें - Jheeram Attack: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ पुलिस कर सकेगी साजिश की जांच, NIA को लगा झटका