विज्ञापन

नक्सलियों ने अबूझमाड़ के जंगल में छिपा रखे थे लाखों रुपये, लैपटॉप और कई सामान, जवानों ने खोज निकाला 

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों ने लाखों रुपये, लैपटॉप और कई सामानों को छिपाकर रखा था. जिसे जवानों ने बरामद कर लिया है.

नक्सलियों ने अबूझमाड़ के जंगल में छिपा रखे थे लाखों रुपये, लैपटॉप और कई सामान, जवानों ने खोज निकाला 
हालही में गरियाबंद में भी नक्सलियों के छिपाए कैश और सामानों को पुलिस ने बरामद किया था.

Naxalites Cash Money Abujhmad Forest: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. यहां अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों के छिपाए हुए लाखों रुपये और सामान मिले हैं. जवानों ने इसे बरामद कर लिया है. इससे पहले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. दावा किया जा रहा है कि इसमें नक्सली मारे भी गए हैं. लेकिन घटनास्थल से पुलिस ने शव बरामद नहीं किए हैं. पूरा मामला नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र का है. 

ये भी पढ़ें 

जवानों से घिर गए थे नक्सली 

दरअसल नारायणपुर जिले के  थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कसोड़, कुमुरादी व आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर के बाद  डीआरजी नारायणपुर और आईटीबीपी 41वीं वाहिनी की संयुक्त टीम निकली थी. सर्चिंग गश्त के दौरान 15 अप्रैल को ग्राम कसोड़-कुमुरादी के बीच जंगल पहाड़ी में सुरक्षा बलों का हथियारबंद सीनियर नक्सली कैडरों के साथ 2 से 3 घंटे भीषण मुठभेड़ हुई चली. जिसमें हथियारबंद सीनियर माओवादी कैडर सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख और अपने आपको घिरता देख भारी मात्रा में नगदी रकम सहित विस्फोटक सामग्री एवं दैनिक उपयोगी सामग्री छोड़कर जान बचाकर भागे.

आईजी सुन्दरराज पी ने कहा कि  वर्ष 2025 के शुरुआत में ही माओवादी संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को सुरक्षा बलों ने भारी क्षति पहुंचाई  है. जिसमें डीकेएसजेडसी, डीव्हीसी, एसीएम और अन्य छोटे कैडरों के माओवादियों के भारी संख्या में मारे जाने से काफी क्षति हुई है. नक्सलियों के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. 

इन सामानों को पुलिस ने किया बरामद 

इलाके से जवानों ने नक्सलियों के छिपाए हुआ 6 लाख रुपये नगद, 11 नग लैपटॉप , 50 किग्रा बारूद, 30 किग्रा शोरा नामक पदार्थ,  20-20 लीटर पेट्रोल-डीजल, 2 कुकर बम, एसएलआर का जिंदा कारतूस 130 नग, 12बोर का जिंदा कारतूस 25 नग, .303 का जिंदा कारतूस 18 नग, कार्डेक्स वायर 2 बंडल, बिजली वायर 10 बंडल, 1 नग नक्सली वर्दी, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाईस सहित कई सामान बरामद किए हैं.  नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि अबूझमाड़ दुर्गम जंगलऔर विकट भौगोलिक परिस्थतियों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें माओवादी सिद्धांतो के आकर्षण से बाहर निकालना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि क्षेत्र में विकास एवं शांति कायम हो सके. 

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close