
Naxalites Arrest: छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन का बड़ा असर सामने आया है. यहां से सटे पड़ोसी राज्य तेलंगाना की पुलिस ने 20 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें नक्सलियों के डीवीसी सदस्य,पांच ACM सहित अन्य नक्सली शामिल हैं.
हथियार-विस्फोटक भी बरामद
छत्तीसगढ़ में अंतिम सांसे गिन रहे नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के के बॉर्डर पर सटे मुलुगु जिले में पुलिस ने 20 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों से इन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और अन्य सामान जब्त किए गए हैं.
आरोपियों के पास से भारी मात्रा में घातक हथियार और विस्फोटक सामग्री भी जब्त किए गए हैं. जिसमें 03 इंसास राइफल, 04 SLR राइफल, एक 303 बोट राइफल समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
दरअसल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान लगातार चल रहा है. यहां कर्ऱेगुट्टा में चले 21 दिनों के ऑपरेशन में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने नक्सलियों के बड़े हेडक्वार्टर को ध्वस्त कर दिया. इलाका छोड़कर नक्सली भागने को मजबूर हुए हैं. तेलंगाना के मुलुगु जिले के वाज़ेडु, वेंकटापुरम और कन्नगुड़म थाना क्षेत्रों से सुरक्षा बलों ने 20 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में एक डीवीसी सदस्य, पांच ACM और 14 सक्रिय पार्टी सदस्य शामिल हैं.
नाबालिग चाचा ने 5 साल की भतीजी से किया रेप, पुलिस ने लिया ये एक्शन