Content Credit- Ambu Sharma

"ऑपरेशन कर्रेगुट्टा" देखें सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन की Live तस्वीरें 


छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन लांच हुआ था. 


इस पूरे ऑपरेशन की पुलिस ने 8 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की है. जिसमें इस ऑपरेशन की सफलता की लाइव तस्वीरें दिखाई गई हैं. 


21 दिनों तक चले इस ऑपरेशन में जवानों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बने नक्सलियों के हेडक्वार्टर को ध्वस्त कर दिया. 


यहां तक जवानों की पहुंच बिल्कुल भी आसान नहीं थी.  पहाड़ों की चढ़ाई के दौरान काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. 


इस इलाके में नक्सलियों की लगाई 450 से ज्यादा IED भी मिली, जिसे जवानों ने रिकवर कर डिफ्यूज किया. 


सैकड़ों की संख्या में UBGL, इंसास,SLR, एयरगन जैसे हथियार बरामद हुए.पहली बार नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री से दो मेगा स्नाइपर को भी जवानों ने बरामद किया. 


इस इलाके की पहाड़ियों में 150 से ज्यादा बंकर नक्सलियों ने बनाकर रखे थे.ये नक्सलियों के छिपने का सबसे सुरक्षित ठिकाना था. 


अलग-अलग गुफाओं में तार, IED और हथियार बनाने के सामान को भी जवानों ने बरामद किया. 


सुरक्षाबलों के जवान 21 दिनों तक थे. ऐसे में उनके लिए राशन हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया.


जवानों ने जंगल में ही पेयजल स्त्रोत खोजकर अपनी प्यास बुझाई. 


इस इलाके में भारी मात्रा में नक्सलियों के सामान मौजूद थे,जिसे ला पाना जवानों के लिए संभव नहीं था,ऐसे में उसे मौके पर ही नष्ट किया गया. 

और कहानियाँ देखें

यहां स्थित है पांच हजार साल पुराना अद्भूत मंदिर, जानें शिवलिंग के रहस्य

Click Here