Indore Missing Couple Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (Raja and Sonam Raghuvanshi) के लापता होने और दोनों की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. अब इंदौर में राजा रघुवंशी के परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को एक पत्र लिखा है और इस मामले में कमिश्नर दीपक सिंह को ज्ञापन सौंपा है. पत्र में CBI जांच करने की मांग की गई है. पत्र में सोनम को जल्दी ढूंढने की बात कही गई है. वहीं, बांग्लादेश सीमा होने के कारण मानव तस्करी की भी आशंका जताई गई है. पत्र में शिलांग में मौजूद सोनम के भाई और उसे खोज रहे अन्य लोगों को धमकियां मिलने की बात भी कही गई है.

लोकेशन ट्रेस, सीसीटीवी फुटेज की भी जांच
सोनम का भाई फिलहाल शिलांग में ही है और लगातार सोनम को ढूंढने में जांच टीम की मदद कर रहा है. उन्हें आखिरी बार होटल से बाहर निकलते हुए एक सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया था. जहां से एक्टिवा रेंट की थी, वहां से गाड़ी की आखिरी लोकेशन भी ट्रेस की गई है.
ये भी पढ़ें :- Naxal Surrender: दो इनामी समेत 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सड़क खोदने के साथ करते थे ये काम
क्या है पूरा मामला?
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी, जिनकी शादी 11 मई को हुई थी, 20 मई को घूमने निकले थे. परिवार वालों की नवदंपति से आखरी बातचीत 23 मई दोपहर को हुई थी, जिसके बाद से ही उनका फोन बंद आ रहा था. शक होने पर राजा और सोनम के भाई इंदौर से शिलांग रवाना हुए और जांच टीम के साथ छानबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ, वहीं सोनम लापता है. घाटी में राजा का शव मिलने के बाद परिजनों में सोनम को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. अब परिजनों ने सोनम के बांग्लादेश में होने की भी आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें :- Jammu Katra Vande Bharat: कैसे साकार हुई उधमपुर–श्रीनगर–बारामूला रेल लिंक परियोजना ? प्रोजेक्ट MD ने बताई चिनाब ब्रिज की पूरी कहानी