विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2025

युक्तियुक्तकरण पर सीएम साय का बड़ा बयान, ‘ये सब किया धरा पूर्व मुख्यमंत्री का है...’

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने युक्तियुक्तकरण पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि युक्तियुक्तकरण से कोई परेशानी नहीं है और इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब किया धरा उनका ही है. सरकार ने प्रदेश के 10 हजार 463 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण करने का फैसला लिया है.

युक्तियुक्तकरण पर सीएम साय का बड़ा बयान, ‘ये सब किया धरा पूर्व मुख्यमंत्री का है...’
सीएम विष्णुदेव साय

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण को लेकर राजनीति जारी है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि युक्तियुक्तकरण से कोई परेशानी नहीं है. बच्चों की पढ़ाई में जो दिक्कतें थी उसे सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निसाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सब किया धरा उनका ही है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गोंडवाना समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने कांकेर जिले के ग्राम कराठी पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने युक्तियुक्तकरण को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि युक्तियुक्तकरण से कोई परेशानी नहीं है. बच्चों की पढ़ाई में जो दिक्कतें थी उसे सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगी. जो अनबैलेंस था उसे बैलेंस करने का प्रयास किया जा रहा है.

बघेल पर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सब किया धरा उनका ही है. अगर वह 5 सालों में ट्रांसफर नहीं करते तो ये स्थिति नहीं आती. आज 300 स्कूल शिक्षक विहीन हो गए, 5 हजार स्कूल कैसे एकल शिक्षकीय हो गया. जब इसकी समीक्षा की गई तो 180 विद्यार्थियों के लिए 3 शिक्षक हैं. ये कोई न्याय नहीं है. यह सब किया धरा पूर्व मुख्यमंत्री का है.

क्या है युक्तियुक्तकरण?

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश जारी कर दिया है. इसके अनुसार, प्रदेश के 10 हजार 463 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जहां युक्तियुक्तकरण को छात्रों के हित में बता रहे हैं. वहीं इस शिक्षक संगठनों और राजनीतिक दलों की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. दरअसल, सरकार का कहना है कि छत्तीसगढ़ के 54185 स्कूल में से 297 स्कूल शिक्षकविहीन है और 7 हजार 127  स्कूलों में सिर्फ एक ही शिक्षक हैं. इसी असमानता को दूर करने के लिए सरकार ने युक्तियुक्तकरण करने का फैसला लिया है. इसके लिए 10 हजार 463 स्कूल शामिल किए गए हैं. युक्तियुक्तकरण के तहत जिन स्कूलों में ज्यादा शिक्षक है, उन्हें शिक्षक विहीन या कम शिक्षक वाले स्कूल में भेजा जाएगा और जिन स्कूलों में छात्राओं की संख्या कम है. उन छात्रों को नजदीक के स्कूल में मर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Love Jihad In MP: रूहानी ताकतों की मदद से लड़कियों को बनाता था लव जिहाद का शिकार, घर में मिला आपत्तिजनक साहित्य

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close