
Naxalites Basvaraju Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 10 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली बसवाराजू सहित 27 नक्सलियों को ढेर करने के बाद डीआरजी के जवानों ने जश्न मनाया. मुख्यालय पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत हुआ, पटाखे फोड़े गए और रंग-गुलाल उड़ाया गया. भारत माता की जयकारों के साथ पूरा इलाका गूंज गया. जवानों के साथ पुलिस अफसरों ने भी कदम थिरकाए.
#WATCH नारायणपुर, छत्तीसगढ़: शीर्ष नक्सली बसव राजू सहित 27 नक्सलियों को मार गिराए जाने के बाद डीआरजी जवानों ने जश्न मनाया। pic.twitter.com/z7Vi5L9MiF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने 10 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली बसवाराजू सहित 27 नक्सलियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में साढ़े तीन करोड़ रुपये के इनामी नक्सली मारे गए हैं. गुरुवार को इन सभी नक्सलियों के शवों को लेकर जवान नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंचे. इस शानदार उपलब्धि के बाद जवानों का जोरदार स्वागत हुआ.
#WATCH नारायणपुर, छत्तीसगढ़: शीर्ष नक्सली बसव राजू सहित 27 नक्सलियों को मार गिराने के बाद डीआरजी जवानों ने जश्न मनाया। pic.twitter.com/hJotzH8LMa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
होली-दीवाली जैसा जश्न
जिला मुख्यालय में पटाखे फोड़े गए. जवानों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और इस उपलब्धि की बधाई दी. यहां होली और दीवाली की तरह माहोल बन गया. इतना ही जवानों ने लोकगीतों पर भी जमकर नृत्य किया. भारत माता की जयकारों के से पूरा इलाका गूंज उठा. इस मौके पर महिला डीआरजी टीम की कमांडो, पुलिस अफसर भी थे.
ये भी पढ़ें बसवराजू... अंडर ग्राउंड हो गया था, LTTE ने गुरिल्ला और विस्फोटकों की ट्रेनिंग देकर बना दिया था खतरनाक
ये भी पढ़ें Live Video: ऐसे ढेर हुआ डेढ़ करोड़ का इनामी बसवराजू सहित 27 नक्सली, ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो आया सामने