विज्ञापन

अबूझमाड़ में फिर ‘बड़ी साजिश’ रच रहे थे नक्सली? सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों के हाथ लगे ये सामान

Naxal Activities: बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है. इन सामग्रियों में नक्सलियों की वर्दी, रेडियो उपकरण, विस्फोटक और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं.

अबूझमाड़ में फिर ‘बड़ी साजिश’ रच रहे थे नक्सली? सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों के हाथ लगे ये सामान
भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त

Naxal Activities: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ा ऑपरेशन चलाया है. इस ऑपरेशन के दौरान, सुरक्षा बलों ने नक्सली सामग्री की बड़ी मात्रा बरामद की है. हाल फिलहाल हुई कई बड़ी घटनाओं के मद्देनजर जानकारों का मानना है कि नक्सली फिर किसी बड़ी साजिश में जुटे हैं. हालांकि सुरक्षाबलों के अभियान में आई तेजी की वजह से नक्सलियों का मनोबल टूटा हुआ है. 

बरामद की गई सामग्री

सुरक्षा बलों ने नक्सली वर्दी, रेडियो उपकरण, विस्फोटक, और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है. यह सामग्री नक्सली गतिविधियों के लिए उपयोग की जाती थी. पुलिस के अनुसार, सर्चिंग गश्त के दौरान  शनिवार को को ग्राम हिरगेनार-गुमचुर के बीच जंगल पहाड़ी में सुरक्षा बलों ने नक्सली वर्दी शर्ट 02 नग, पैंट 01 नग, बीजीएल सेल 01 नग, रेडियों छोटा 01 नग, पोच 01 नग, पिट्ठू 02 नग, पटासी 01 नग, नक्सल साहित्य 08 नग, सोलर प्लेट 01 नग, देशी ग्रिनेड 01 नग, तीर बम 15 नग, बिजली वायर 03 बंडल, कुकर, टिफिन, सोल प्लेट सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की. 

ऑपरेशन के बारे में

सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत यह ऑपरेशन चलाया है. इस ऑपरेशन का उद्देश्य नक्सली गतिविधियों को रोकना और क्षेत्र में शांति स्थापित करना है. नारायणपुर पुलिस ने इस ऑपरेशन को सफल बताया है. पुलिस ने कहा है कि यह ऑपरेशन नक्सली गतिविधियों को रोकने में मदद करेगा. 

ये भी पढ़ें नगरीय निकाय चुनाव लड़ना है तो कांग्रेसी पार्षदों को देना होगा 5 महीने का वेतन, PCC चीफ के फरमान के बाद मचा हड़कंप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close