
PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को छत्तीसगढ़ में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के बाद यह प्रधानमंत्री का राज्य का पहला दौरा है. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम बिलासपुर जिले के मोहभट्टा गांव में होगा, जिसके मद्देनजर आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य भर से लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. 55 एकड़ में विशाल सभा स्थल बनाया गया है . कार्यक्रम के लिए 9 पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं.
दोपहर साढ़े 3 बजे आएंगे PM मोदी
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रविवार को अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बिजली, तेल व गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
छत्तीसगढ़ को बिजली उत्पाद में बनाएंगे आत्मनिर्भर
अधिकारियों ने बताया कि सस्ती बिजली उपलब्ध कराने और छत्तीसगढ़ को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल, CSPGCL) की 15,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (Super Critical Thermal Power Project) की शुरुआत करेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही पीएम मोदी पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (डब्ल्यूआरईएस, WRES) के तहत 560 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
इन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
उन्होंने बताया कि कार्बन उत्सर्जन लक्ष्यों की प्राप्ति, वायु प्रदूषण में कमी लाने और स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्रदान करने के अनुरूप प्रधानमंत्री सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे.
108 किमी रेलवे परियोजनाएं
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, क्षेत्र में ‘कनेक्टिविटी' को बेहतर बनाने पर केंद्रित 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 2,690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 111 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत तीन लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा. प्रधानमंत्री इस योजना के तहत कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे.
ये भी हैं परियोजनाएं
- बिलासपुर के सीपत एनटीपीसी परियोजना में 800 मेगावाट विद्युत उत्पादन की रखेंगे आधारशिला.
- NTPC परियोजना में 9790 करोड़ रुपये की विभिन्न कार्य.
- कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर सरगुजा जिला में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड बीपीएल की सिटी गैस वितरण योजना की रखेंगे आधारशिला.
- 1285 करोड़ के 200 किलोमीटर से अधिक हाई प्रेशर पाइपलाइन और 800 किलोमीटर से अधिक MDPE पाइप लाइन.
- 2210 करोड़ से अधिक की लागत से विशाखापट्टनम रायपुर पाइपलाइन परियोजना.
- 2690 करोड़ रुपये से अधिक लागत से छत्तीसगढ़ कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 108 किलोमीटर की लंबाई वाली 7 रेलवे परियोजनाएं.
- मंदिर हसौद से अभनपुर रायपुर खंड के लिए मेमू ट्रेन सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी.
- 1270 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से झलमला शेरपार नेशनल हाईवे-930, नेशनल हाईवे-43, अंबिकापुर पत्थलगांव दूसरी लाइन अपग्रेड
- किलो का कंटेंट नेशनल हाईवे 130 डी कोंडागांव-नारायणपुर दूसरी लाइन
- पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल, रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र.
- स्मार्ट कोड आधुनिक प्रयोगशाला और पुस्तकालयों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के मिलेगा अवसर.
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 3 लाख लाभार्थियों कराएंगे गृह प्रवेश.