
Naxal Encounter In Chhattisgarh: नारायणपुर और दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ चल रही है. STF, DRG कोबरा और नारायणपुर की टीम के जॉइंट ऑपरेशन में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. पुलिस के मुताबिक अभी तक एक नक्सली का शव बरामद हुआ है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि इस मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर हो चुके हैं लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर पूर्व बस्तर इलाके में चल रही है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार इस इलाके में 50 से ज्यादा नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. यहां सुबह 6 बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई थी. शाम को एक महिला नक्सली का शव भी बरामद हुआ है. मुठेभड़ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब तक 6 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं लेकिन शव एक का ही बरामद हुआ है.
इस बीच नवा रायपुर से भी एक अहम खबर आई है. इसमें बारिश के बाद नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन की तैयारी तेज करने के मुद्दे पर हाईलेवल चर्चा हुई है. ये बैठक नवा रायपुर के के निजी रिसॉर्ट में हुई है. इसमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के डीजीपी, केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारी, इंटेलिजेंस एजेंसियों के प्रतिनिधि और नक्सल ऑप्स से जुड़े आला अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक की अगुवाई केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और आईबी चीफ तपन कुमार डेका ने की.
गौरतलब है छ्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत केंद्र और राज्य की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए 31 मार्च, 2026 की तारीख मुकर्रर की है. सुरक्षा बलों के संयुक्त ऑपरेशन से नक्सली हलकान है और लगातार सरेंडर कर रहे हैं.