विज्ञापन

MP News: पुलिसकर्मी ने शिकायत करने आए शख्स को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, मौत; जानें पूरा मामला

गुना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पुलिसकर्मी ने ठगी के शिकार व्यक्ति को पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस घटना में पीड़ित चंदन सिंह 70% जल गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

MP News: पुलिसकर्मी ने शिकायत करने आए शख्स को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, मौत; जानें पूरा मामला
जलने के बाद अस्पताल में भर्ती होने आया शख्स, आरोपी पुलिसकर्मी (फाइल फोटो)

Madhya Pradesh Hindi News: गुना में रिश्वतखोर पुलिसकर्मी ने ठगी के शिकार व्यक्ति को पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसमें पीड़ित चंदन सिंह 70 % जल गया. आग में झुलसने के तीन दिन बाद चंदन की इलाज के दौरान मौत हो गई. वह सोने की ठगी का शिकार हो गया था, जिसकी पुलिस कर्मी से शिकायत की थी. चंदन गुर्जर को चाचौड़ा से गुना, फिर गुना से भोपाल रेफर किया था. आरोप है कि उसे एक पुलिसकर्मी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. पुलिसकर्मी ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

क्या है मामला

दरअसल, चंदन गुर्जर के परिचित मांगीलाल नाम के व्यक्ति ने बहुत कम पैसों में सोना (GOLD) दिलाने की बात कही थी. वह सस्ते दाम में सोना खरीदने के लालच में आ गया. चंदन और उसके चार साथियों ने 6 लाख रुपये में 20 तोला सोना खरीद लिया. जब इस सोने की जांच कराई तो सोना नकली निकला.

जानकारी के अनुसार, पूरा लेनदेन दो नंबर में हुआ था, जिसका कोई लिखित प्रमाण नहीं था. ऐसे में ठगी का शिकार बने लोगों ने ठगों से पैसे वापस लेने के लिए फतेहगढ़ थाने में संपर्क किया, लेकिन फतेहगढ़ थाने में किसी पुलिसकर्मी से बात नहीं बनी. तब चंदन गुर्जर ने चाचौड़ा में तैनात पुलिसकर्मी सुरेन्द्र भील से संपर्क किया. सुरेंद्र भील चाचौड़ा थाने  के सरकारी क्वार्टर में रहता था, सुरेंद्र पुलिस में कुछ भी काम कराने का दावा भी करता था.

सुरेंद्र भील ने ली एक लाख रुपये की रिश्वत

प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र भील ने नकली सोने का मामला निपटाने के लिए चंदन से 1 लाख रुपये रिश्वत के तौर पर लिए. रुपये लेने के बाद भी उसने मामला खत्म नहीं कराया, जिसके बाद चंदन सिंह और सुरेंद्र के बीच विवाद हो गया. सुरेन्द्र भील ने चंदन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा और थाने में बंद करने की धमकी देने लगा.

पुलिसिया रौब के आगे चंदन मानसिक रूप से परेशान रहने लगा. चंदन ने चाचौड़ा थाना प्रभारी के पास जाकर शिकायत की तो बदले में थाना प्रभारी ने डांटते हुए गालीगलौज की.

ये भी पढ़ें- उज्जैन में गणेश उत्सव में 'लव जिहाद' की झांकी बनाने पर बवाल, पथराव होने के बाद पुलिस का लाठीचार्ज

31 अगस्त को चंदन पैसे वापस मांगने के लिए सुरेन्द्र भील के सरकारी आवास पर पहुंचा तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और गुस्से में आकर सुरेन्द्र ने चंदन के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचे चंदन ने बताया, "31 अगस्त को मैं अपना रुपया मांगने सुरेन्द्र भील के सरकारी क्वार्टर पर गया था. वहां सुरेन्द्र भील ने मेरे ऊपर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी, जिससे मेरा शरीर जल गया. चंदन ने इस घटना की लिखित शिकायत भी की."

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी सुरेन्द्र सिंह भील के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. पूरा मामला नकली सोने के लेनदेन से जुड़ा हुआ है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close