विज्ञापन

...उनकी पहल पर नक्सलियों से बातचीत असंभव, जानें शांतिवार्ता मामले में डिप्टी CM ने क्या कुछ कहा 

Naxalites Peace talk: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्पष्ट कहा कि नक्सलियों से बात हो सकती है,लेकिन जिन्होंने छत्तीसगढ़ का दर्द नहीं जाना ऐसे वार्ताकारों से हम कोई बात नहीं करेंगे. 

...उनकी पहल पर नक्सलियों से बातचीत असंभव, जानें शांतिवार्ता मामले में डिप्टी CM ने क्या कुछ कहा 

Vijay Sharma Big Statement:  छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए अभियान के बाद नक्सल संगठन में खौफ है. वे लगातार बातचीत की पेशकश कर रहे हैं. नक्सलियों के केंद्रीय समिति के प्रवक्ता अभय ने एक बार फिर से लेटर लिखकर शांतिवार्ता की अपील की है. इसके बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का एक बार फिर से बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि हम नक्सलियों से बात करने के लिए तैयार हैं वह भी बिना शर्त.

नक्सलियों की तरफ से जारी पत्र के बारे में  डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले तो पत्र की प्रमाणिकता की जांच करनी होगी.  सरकार बात करने को तैयार है, लेकिन हैदराबाद में कुछ व्यक्तियों और कुछ संस्थानों ने बैठक करके केंद्र और राज्य की सरकारों को क्या करना है इसका निर्देश करना शुरू कर दिया. ऐसे लोगों से कभी बात नहीं की जा सकती. 

इनकी पहल पर बातचीत करना संभव नहीं 

उन्होंने कहा कि जो लोग कभी बस्तर की पीड़ा में शामिल नहीं हुए, बस्तर के आदिवासियों की चिंगावरम, दरभागुढ़ा, एर्राबोर, मनीकोंटा, रानीबोदली, ताड़मेटला में नक्सलियों ने हत्या कर दी. जब झीरम में छत्तीसगढ़ का नेतृत्व समाप्त किया गया, तब जिन्होंने बस्तर और छत्तीसगढ़ के दर्द को महसूस न किया हो उनकी पहल पर कोई वार्ता संभव ही नहीं है.उन्होंने फिर स्पष्ट शब्दों में कहा कि नक्सलियों से जरूर बात की जा सकती है. दरअसल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कर्रेगुट्टा में बहुत बड़ा ऑपरेशन लांच हुआ था. इसके बाद नक्सल संगठन में दहशत में आ गया. खौफ में आए नक्सलियों ने महीने भर के अंदर पांचवीं बार शांतिवार्ता की पेशकश सरकार से कर दी. 

ये भी पढ़ें  नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के मेंबर आएं तो चर्चा होगी... डिप्टी CM ने दिया बड़ा बयान  

ये भी पढ़ें नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल ! कहा- ग्रामीण न जाएं, हमारी सुरक्षा के लिए है IED 

ये भी पढ़ें बड़े ऑपरेशन से हिला नक्सल संगठन, पर्चा जारी कर ऑपरेशन रोकने कर दी अपील 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close