विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2025

पंचायत-निकाय चुनावों के लिए BJP-कांग्रेस ने प्रत्याशियों के तय किए नाम! इस तारीख तक पार्टियां कर देंगी ऐलान 

Election 2025 News: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी होने वाला है.

पंचायत-निकाय चुनावों के लिए BJP-कांग्रेस ने प्रत्याशियों के तय किए नाम! इस तारीख तक पार्टियां कर देंगी ऐलान 

Panchayat Election 2025 Candidates List: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा हो चुकी है. अब जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी होने वाला है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी 26 जनवरी तक अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी. 

नाम हो चुके हैं तय

प्रदेश में गांव से लेकर शहर तक में नई सरकार बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं. आज 22 जनवरी से इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.इस बीच राजनीतिक पार्टियां भी जल्द ही अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देगी. बताया जा रहा है कि नगरीय निकायों में पार्षदों से लेकर, अध्यक्ष,मेयर पद के लिए प्रत्याशियों का नाम पार्टियों ने तय कर लिया है.कई नामों पर मुहर भी लग गई है, सिर्फ घोषणा बाकी है. हालांकि कुछ नामों के लिए नेताओं के बीच पेंच फंसा हुआ है. 

टिकट के लिए लगा रहे दौड़

इधर पार्षद, अध्यक्ष पद का चुनाव लड़के के इच्छुक नेता टिकट के लिए राजधानी रायपुर तक की दौड़ लगाकर बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस 26 जनवरी तक नामों की घोषणा कर देगी. आज 22 जनवरी से नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

जो कि 28 जनवरी तक चलेगी. 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र की जांच होगी.31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और उसी दिन निकाय चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें चुनावों को प्रभावित करने नक्सलियों ने रची है बड़ी साजिश! जब्त दस्तावेजों से खुला बड़ा राज

173 पदों के लिए होगा चुनाव 

नगरीय निकाय के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा.  15 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ में 173 पदों के लिए चुनाव होगा. इनमें 10 नगर निगम में मेयर पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश में 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे. 

ये भी पढ़ें बलौदाबाजार में धान खरीदी में मिली गड़बड़ी, 6 केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कलेक्टर ने लिया कड़ा एक्शन 


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close