Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में धान खरीदी के काम में केंद्र प्रभारी भारी गड़बड़ी कर रहे हैं. इसका खुलासा होते ही कलेक्टर दीपक सोनी ने 6 केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. हफ्तेभर के अंदर 6 प्रभारियों पर हुई कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.
दरअसल इन दिनों प्रदेश में धान खरीदी का काम चल रहा है. कलेक्टर दीपक सोनी ने अफसरों और केन्द्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही न करें. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है. इसके बाद भी केन्द्र प्रभारी गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में कलेक्टर ने इनके खिलाफ सख्ती दिखाई है.5 दिन पहले 3 प्रभारियों को हटाया, इसके बाद अब फिर से 3 केन्द्र प्रभारियों को हटा दिया है.
इन पर हुई कार्रवाई
हटाए गए केंद्र प्रभारियों में रिकोकला के चेतन डड़सेना, रोहांसी के धर्मेंद्र साहू और बिटकुली के मनोज कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं. इनकी जगह नए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. नए प्रभारियों में रिकोकला से कुर्तीबास बारिक, रोहांसी से भुनेश्वर साहू और बिटकुली से राजेश साहू को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, सैहा केंद्र में सुखीराम साहू और दतान (प) में खिलावन ध्रुव को नियुक्त किया गया है.
साथ ही रिकोला प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति की जिम्मेदारी शाखा प्रबंधक बया माधव लाल नायक को दी गई थी.
ये भी पढ़ें चुनावों को प्रभावित करने नक्सलियों ने रची है बड़ी साजिश! जब्त दस्तावेजों से खुला बड़ा राज
बरती जा रही है लापरवाही
धान खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य योजनांतर्गत निर्देशों का उल्लंघन और लापरवाही बरतने पर संबंधित प्रभारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई. डमरू के तिलक राम देवदास और बिटकुली के मनोज श्रीवास्तव के खिलाफ भी निर्देशों के उल्लंघन के कारण कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है.
31 जनवरी तक होगी खरीदी
छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से 31 जनवरी तक धान की खरीदी होगी. इसके लिए टोकन जारी किया जा रहा है. हालांकि किसानों की शिकायत है कि धान खरीदी केंद्रों में ऑफ लाइन और टोकन तुंहर हाथ मोबाइल ऐप पर 24 जनवरी के बाद की तारीख नहीं मिल रही है. इतना ही नहीं 5 एकड़ से अधिक भूमि पर धान की फसल लगाने वाले किसानों का धान अब भी उनके घरों में रखा हुआ है, क्योंकि उनका टोकन नहीं कट पा रहा है.
ये भी पढ़ें जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम? हर वक्त AK-47 और SLR से लैस, सुरक्षा में तैनात रहते थे 10 गार्ड
रखी जा रही निगरानी
कलेक्टर दीपक सोनी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी धान खरीदी केंद्रों और राइस मिलरों पर नजर रखें. जिससे वास्तविक किसान ही धान बेच पाएं. समितियों में अवैध रूप से धान खपाने कोचिए सक्रिय हो सकते हैं. इसलिए समितियों पर कड़ाई से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही डीओ के अनुसार धान उठाव में तेजी लाने राइस मिलर्स पर भी निगरानी रखने कहा गया है. यह भी कहा गया है कि समितियों की शिकायत मिलती है तो उस समिति के प्रबंधक और सहकारिता निरीक्षक पर भी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें मुठभेड़ में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती, CM ने जवानों को दी बधाई