![Election: साय सरकार के दबाव में काम कर रहे तहसीलदार, पूर्व CM भूपेश बघेल ने लगाए गंभीर आरोप Election: साय सरकार के दबाव में काम कर रहे तहसीलदार, पूर्व CM भूपेश बघेल ने लगाए गंभीर आरोप](https://c.ndtvimg.com/2025-02/3pks64u8_bhupesh-baghel_625x300_05_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
CG Panchayat Election 2025 Political News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के बीच सियासत भी काफी गर्म चल रही है. इस बीच प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
नेताओं के बीच जुबानी जंग
छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं. इस बीच राजनीतिक पारा बहुत हाई चल रहा है. पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी खूब चल रहे हैं. इस बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विष्णु सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भूपेश ने कहा कि साय सरकार के दबाव में तहसीलदार काम कर रहे हैं. तहसीलदार केवल कांग्रेस के लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं, हमारे बैनर-झंडे जब्त कर रहे हैं.
विष्णुदेव सरकार के दबाव में आकर तहसीलदार केवल कांग्रेस के लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं, हमारे बैनर झंडे जब्त कर रहे हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 6, 2025
मैं उनसे कहना चाहता हूं, थोड़ी हिम्मत दिखाइए और भाजपा के लोगों की जांच कीजिए। वहां आपको झंडा, डंडा, खंबा और गड्डी भी मिलेगी। pic.twitter.com/CIDoaPa2yq
पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि विष्णुदेव सरकार के दबाव में आकर तहसीलदार केवल कांग्रेस के लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं, हमारे बैनर झंडे जब्त कर रहे हैं.मैं उनसे कहना चाहता हूं, थोड़ी हिम्मत दिखाइए और भाजपा के लोगों की जांच कीजिए. वहां आपको झंडा, डंडा, खंभा और गड्डी भी मिलेगी.
11 फरवरी को है चुनाव
दरअसल प्रदेश में 11 फरवरी को नगरीय निकाय के लिए चुनाव हो रहे हैं. इसका परिणाम 15 फरवरी को आएगा. जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 3 चरणों में होंगे. भाजपा और कांग्रेस ये दोनों ही राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं.
ये भी पढ़ें Election 2025: BJP ने 32 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला, चुनाव से पहले की है बगावत
ये भी पढ़ें: Election: जमा किए 31.99 लाख रुपए और खुद को बता दिया निर्विरोध सरपंच, खुलासा होते ही मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें Election 2025: BJP ने 32 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला, चुनाव से पहले की है बगावत