Chhattisgarh Nagar Nigam Chunav 2025: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नगर निगम चुनाव (Ambikapur Nagar Nigam Chunav) को लेकर राजनीति तेज होती नजर आ रही है. इसी बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव (TS Singh Dev) ने महापौर का चेहरा बदले जाने की संभावना जताई है. एक वीडियो में टीएस सिंह बयान देते हुए नजर आ रहे हैं, 'महापौर और वार्डों के लिए भी बेहतर और योग्य उम्मीदवार की तलाश की जा रही है. डॉक्टर साहब संभावित उम्मीदवार हैं. अंबिकापुर नगर निगम में पिछले 10 साल से डॉ. अजय तिर्की महापौर हैं. कांग्रेस से महापौर उम्मीदवार के लिए नया चेहरा तलाश करने के लिए जिला से लेकर ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है.'
अधिक कांग्रेस नेता हासिल करें जीत-टीएस सिंह
कांग्रेस नेता टीएस सिंह ने बताया कि 10 नगर निगम में चुनाव हो रहे हैं. उसके साथ नगर पालिका और नगर पंचायतों में चुनाव होंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दल भी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें :- हॉक फोर्स और नक्सलियों का हुआ आमना-सामना, अपना सामान छोड़ भाग खड़े हुए नक्सली
पिछले चुनाव में कांग्रेस ने हासिल की थी जीत
बता दें कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अंबिकापुर नगर निगम में जीत हासिल की थी. इसके बाद अजय तिर्की को महापौर चुना गया था. उन्होंने भाजपा के प्रबोध मिंज को नौ वोटों से हराया था. डॉ. अजय तिर्की को 28 और प्रबोध मिंज को 19 वोट मिले थे, जबकि एक वोट रिजेक्ट हो गया था.
ये भी पढ़ें :- अलविदा मुकेश...निकली अंतिम यात्रा, श्रद्धांजलि देने पहुंचे मंत्री केदार, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी